Anand Rathi Wealth Q2 Results: 31% बढ़ा का मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल; डिविडेंड का ऐलान

Anand Rathi Wealth Q2 Results: आनंद राठी वेल्थ का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही 30.5% बढ़ा है। रेवेन्यू और EBITDA में भी मजबूत बढ़ोतरी रही। बोर्ड ने पहला अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
आनंद राठी वेल्थ के बोर्ड ने FY26 के लिए ₹6 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

Anand Rathi Wealth Q2 Results: आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने बुधवार को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30.5% बढ़कर ₹99 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹76 करोड़ था।

ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 22.6% बढ़कर ₹297.36 करोड़ हुआ, जो पिछले साल इसी समय ₹242.48 करोड़ था। ऑपरेटिंग प्रदर्शन मजबूत रहा, EBITDA सालाना आधार पर 32% बढ़कर ₹137.5 करोड़ हुआ। वहीं, मार्जिन Q2 FY25 के 43% से बढ़कर 46.2% हो गया।

डिविडेंड का ऐलान


आनंद राठी वेल्थ के बोर्ड ने FY26 के लिए ₹6 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। यह ₹5 के फेस वैल्यू का 120% है। इसकी रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 तक है यानी इस दिन तक जिन शेयरधारकों के खाते में शेयर रहेगा, उसी को डिविडेंड मिलेगा। यह डिविडेंड शेयरधारकों को 30 दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा।

आनंद राठी वेल्थ के शेयर

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान से पहल NSE पर मामूली बढ़त के साथ ₹2,959 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 66.81% बढ़ा है। 1 साल में इससे निवेशकों को 46.44% रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इसने 940.51% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 24.57 हजार करोड़ रुपये है।

आनंद राठी वेल्थ का बिजनेस

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड निवेश और फाइनेंशियल सलाह देती है। यह अपने क्लाइंट्स को निवेश योजनाएं, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश जैसी सेवाएं देती है। निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और अलग-अलग क्लाइंट सेगमेंट में एसेट मैनेजमेंट के विस्तार से कंपनी का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल के शेयर होल्ड करें, बेचें या गिरावट पर निवेश बढ़ाएं?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।