Tata Steel Q1 Results: टाटा स्टील लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बुधवार को घोषित नतीजों में ₹2,007 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह बाजार अनुमान को पीछे छोड़ते हुए सालाना आधार पर दोगुना से अधिक है। CNBC-TV18 के सर्वे में अनुमानित लाभ ₹1,765 करोड़ था, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹918.6 करोड़ रहा था।
रेवेन्यू में मामूली गिरावट
टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवन्यू ₹53,178 करोड़ रही, जो अनुमानित ₹51,531 करोड़ से अधिक है। हालांकि यह आंकड़ा सालाना आधार पर 2.9% की गिरावट दिखाता है। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹54,771 करोड़ था। लेकिन कंपनी ने चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों में भी ठोस बिक्री बनाए रखी।
टाटा स्टील का EBITDA इस तिमाही में ₹7,427 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹7,074 करोड़ से अधिक है। इसमें सालाना आधार पर 11% की ग्रोथ हुई है। यह पिछले साल ₹6,694 करोड़ था।
EBITDA मार्जिन बढ़कर 13.9% हो गया, जो न केवल 13.7% के अनुमान से बेहतर है, बल्कि पिछले साल के 12.2% के मुकाबले भी उल्लेखनीय सुधार है। टाटा स्टील के मैनेजमेंट ने कहा कि लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने जैसे रणनीतिक कदमों से मुनाफे में मजबूती आई है।
टाटा स्टील के शेयरों का हाल
टाटा स्टील ने अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। टाटा स्टील का शेयर बुधवार को 0.24% गिरकर ₹161.30 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने के दौरान स्टॉक ने 23.02% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 1.69% नीचे आया है।
टाटा स्टील का बिजनेस क्या है?
टाटा स्टील (Tata Steel) भारत की सबसे बड़ी इस्पात (Steel) कंपनियों में से एक है और इसका मुख्य बिजनेस स्टील का उत्पादन और प्रोसेसिंग करना है। कंपनी लौह अयस्क (Iron Ore) से लेकर तैयार स्टील प्रोडक्ट्स तक पूरी वैल्यू चेन पर काम करती है।
इसके उत्पादों में फ्लैट स्टील, लॉन्ग स्टील, ऑटोमोबाइल और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए स्पेशल स्टील, ट्यूब्स, वायर प्रोडक्ट्स और विभिन्न तरह के स्टील सॉल्यूशंस शामिल हैं। टाटा स्टील का कारोबार भारत के अलावा यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया तक फैला हुआ है, और यह माइनिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और रीसाइक्लिंग जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।