Get App

Tesla के CFO वैभव तनेजा ने कंपनी में बेचे और 17 लाख डॉलर के शेयर, बोर्ड चेयरमैन रॉबिन डेनहोम ने भी की बिक्री

वैभव तनेजा और रॉबिन डेनहोम की ओर से टेस्ला के स्टॉक की बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। इससे पहले तनेजा और डेनहोम के साथ-साथ CEO एलॉन मस्क के भाई किंबल मस्क ने फरवरी की शुरुआत में कंपनी में शेयर बेचे थे

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 10:54 PM
Story continues below Advertisement
तनेजा और डेनहोम ने दो महीनों में दूसरी बार Tesla के शेयर बेचे हैं।

एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा ने कंपनी में और 17 लाख डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। वहीं टेस्ला बोर्ड के चेयरमैन रॉबिन डेनहोम ने लगभग 3.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं। सीएफओ डाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी सिक्योरिटीज फाइलिंग्स से मिली है। तनेजा और डेनहोम ने दो महीनों में दूसरी बार टेस्ला के शेयर बेचे हैं।

इससे पहले तनेजा और डेनहोम के साथ-साथ सीईओ एलॉन मस्क के भाई और टेस्ला बोर्ड के मेंबर किंबल मस्क ने इस साल फरवरी की शुरुआत में कंपनी में शेयर बेचे थे। तनेजा ने उस वक्त 28 लाख डॉलर के शेयर बेचे थे, जबकि डेनहोम ने लगभग 4.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे थे।

टेस्ला शेयर में लगातार गिरावट के बीच बिक्री


इस साल जनवरी में डेनहोम, मस्क और टेस्ला के बोर्ड के अन्य सदस्यों ने एक शेयरधारक मुकदमे से उपजे अदालती समझौते में टेस्ला को सामूहिक रूप से 91.9 करोड़ डॉलर वापस करने पर सहमति जताई थी। आरोप यह था कि डायरेक्टर्स ने खुद को अधिक पेमेंट किया था। तनेजा और डेनहोम की ओर से टेस्ला के स्टॉक की बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।

हीरो मोटोकॉर्प को बड़ी राहत, सरकार को जांच में नहीं मिली कंपनी के खिलाफ कोई गड़बड़ी

भारत में एंट्री करने वाली है Tesla

टेस्ला भारत में कदम रखने वाली है। कहा जा रहा है कि यह इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी कार उतार सकती है। टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए मुंबई में पहला शोरूम खोलने की दिशा में कदम बढ़ाया है। ऐसी रिपोर्ट है कि कंपनी ने इसके लिए एक लीज डील फाइनल कर ली है। भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला जाएगा।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 10, 2025 10:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।