एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा ने कंपनी में और 17 लाख डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। वहीं टेस्ला बोर्ड के चेयरमैन रॉबिन डेनहोम ने लगभग 3.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं। सीएफओ डाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी सिक्योरिटीज फाइलिंग्स से मिली है। तनेजा और डेनहोम ने दो महीनों में दूसरी बार टेस्ला के शेयर बेचे हैं।
इससे पहले तनेजा और डेनहोम के साथ-साथ सीईओ एलॉन मस्क के भाई और टेस्ला बोर्ड के मेंबर किंबल मस्क ने इस साल फरवरी की शुरुआत में कंपनी में शेयर बेचे थे। तनेजा ने उस वक्त 28 लाख डॉलर के शेयर बेचे थे, जबकि डेनहोम ने लगभग 4.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे थे।
टेस्ला शेयर में लगातार गिरावट के बीच बिक्री
इस साल जनवरी में डेनहोम, मस्क और टेस्ला के बोर्ड के अन्य सदस्यों ने एक शेयरधारक मुकदमे से उपजे अदालती समझौते में टेस्ला को सामूहिक रूप से 91.9 करोड़ डॉलर वापस करने पर सहमति जताई थी। आरोप यह था कि डायरेक्टर्स ने खुद को अधिक पेमेंट किया था। तनेजा और डेनहोम की ओर से टेस्ला के स्टॉक की बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।
भारत में एंट्री करने वाली है Tesla
टेस्ला भारत में कदम रखने वाली है। कहा जा रहा है कि यह इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी कार उतार सकती है। टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए मुंबई में पहला शोरूम खोलने की दिशा में कदम बढ़ाया है। ऐसी रिपोर्ट है कि कंपनी ने इसके लिए एक लीज डील फाइनल कर ली है। भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला जाएगा।