Credit Cards

Trump Tariff: ट्रंप के एक्स्ट्रा टैरिफ का किन सेक्टर पर होगा असर, कौन-से रहेंगे सेफ; जानें पूरी डिटेल

Trump Tariff: ट्रंप ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है। इससे टेक्सटाइल, लेदर जैसे कई सेक्टर पर तगड़ा असर होगा। जानिए कौन-से बड़े निर्यात फिलहाल बच गए हैं और क्यों खतरा अब भी टला नहीं है।

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
Trump tariff: लगभग 30 अरब डॉलर मूल्य के निर्यात फिलहाल ज्यादा शुल्क से बचे रहेंगे।

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार, 6 अगस्त को भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अब भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ 50% हो गया है। ट्रंप ने यह भारत के रूस से ऊर्जा और हथियार की खरीद को निशाना बनाने के लिए लगाया है। आइए जानते हैं कि ट्रंप के टैरिफ का किन सेक्टर पर फौरन असर होगा और कौन-से फिलहाल के लिए सुरक्षित रहेंगे।

किस पर पड़ेगा असर, कौन सुरक्षित

ट्रंप के नए टैरिफ से अमेरिका को जाने वाले भारत के श्रम-प्रधान निर्यात (labour-intensive exports) तुरंत प्रभावित हो सकते हैं। जैसे कि भारत टेक्सटाइल, गारमेंट, जेम्स एंड ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट, लेदर प्रोडक्ट्स, सीफूड प्रोसेसिंग सेक्टर।


हालांकि, लगभग 30 अरब डॉलर मूल्य के निर्यात फिलहाल ज्यादा शुल्क से बचे रहेंगे क्योंकि ये अमेरिकी छूट सूची में हैं। इनमें फार्मास्यूटिकल्स, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे स्मार्टफोन और सेमीकंडक्टर और ऊर्जा शामिल हैं।

पेट्रोलियम निर्यात भी ट्रंप टैरिफ से सेफ

वित्त वर्ष 2025 में भारत ने अमेरिका को 10.5 अरब डॉलर की दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स तथा 14.6 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद (मुख्य रूप से स्मार्टफोन) का निर्यात किया। ये दोनों श्रेणियां मिलकर अमेरिका को भारत के कुल निर्यात का लगभग 29% हिस्सा बनाती हैं। वित्त वर्ष 2025 में भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 86.51 अरब डॉलर रहा।

विडंबना यह है कि भारत का पेट्रोलियम निर्यात भी फिलहाल ट्रंप के नए टैरिफ से सुरक्षित है क्योंकि ऊर्जा उत्पाद छूट सूची में शामिल हैं। इसका मूल्य वित्त वर्ष 2025 में 4.09 अरब डॉलर था। ट्रंप ने भारत के रूस से पेट्रोलियम प्रोडक्ट खरीदने पर ही नाराजगी जाहिर की है।

उनका आरोप है कि भारत रूसी तेल को बेचकर मुनाफा कमाता है। फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक और पेट्रोलियम प्रोडक्ट जैसे कैटेगरी पहले 30 जुलाई को घोषित 25% टैरिफ से भी बाहर थीं।

Indian Exports | Latest & Breaking News on Indian Exports | Photos, Videos, Breaking Stories and Articles on Indian Exports - Moneycontrol.com

भविष्य में बढ़ सकता है खतरा

हालांकि, ट्रंप टैरिफ से जुड़े खतरे खत्म नहीं हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशी बनी दवाओं पर 250% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन जैसी कैटेगरी किसी भी समय छूट सूची से हटाई जा सकती हैं। यह पूरी तरह प्रशासन के अप्रत्याशित फैसलों पर निर्भर करेगा।

6 अगस्त को जारी एक कार्यकारी आदेश में अमेरिका ने स्पष्ट किया कि जो कैटेगरी आपसी टैरिफ से मुक्त हैं, उन्हें फिलहाल शून्य या कम शुल्क पर अमेरिकी बाजारों में पहुंच मिलती रहेगी।

ट्रंप का टैरिफ लागू कब होगा

ट्रंप ने पहली बार 25% टैरिफ तब लगाया था, जब पारस्परिक शुल्क से बचने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एक मिनी ट्रेड डील पर बातचीत विफल हो गई थी। यह टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा।

दोनों देश इस साल सितंबर-अक्टूबर तक एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता (Bilateral Trade Agreement - BTA) को अंतिम रूप देने के प्रयास में हैं, ताकि व्यापारिक तनाव को कम किया जा सके और टैरिफ विवाद का समाधान निकले।

यह भी पढ़ें : Trump Tariff: क्या दो प्रतिद्वंद्वियों को साथ ला रहा ट्रंप का टैरिफ? गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।