Credit Cards

Trump Tariff: ट्रंप का अब मैक्सिको और EU पर फूटा गुस्सा, 30% टैरिफ लगाने का ऐलान, 1 अगस्त से होगा लागू

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार 11 जुलाई को एक बार फिर ग्लोबल मार्केट्स को झटका दिया है। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन (EU) और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर इन दोनों देशों के खिलाफ लेटर जारी किए

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 8:24 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लेटर जारी किए

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार 11 जुलाई को एक बार फिर ग्लोबल मार्केट्स को झटका दिया है। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन (EU) और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर इन दोनों के खिलाफ लेटर जारी किए। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका के सहयोगी देशों पर 1 अगस्त से नई दरें लागू होने से पहले व्यापार शर्तों पर फिर से बातचीत करने का दबाव बढ़ गया है।

ट्रंप ने अपने लेटर में यूरोपीय यूनियन को साफ शब्दों में कहा, "यूरोपीय यूनियन को अमेरिका के लिए पूरी तरह खुला बाजार बनना होगा। अगर वे अपने टैरिफ बढ़ाते हैं, तो हम भी हमारे 30% टैक्स में उतना ही और जोड़ देंगे।” यूरोपीय यूनियन पिछले कुछ महीनों से अमेरिका के साथ एक अस्थायी व्यापार समझौते की कोशिश में लगा था ताकि ऐसे टैरिफ से बचा जा सके। लेकिन ट्रंप के इस अचानक और कड़े रुख ने समझौते की संभावनाओं को और मुश्किल बना दिया है।

मैक्सिको को भी नहीं छोड़ा

मैक्सिको को भेजे गए पत्र में ट्रंप ने कहा, "मैक्सिको हमें बॉर्डर को सिक्योर करने में मदद कर रहा है, लेकिन यह काफी नहीं है। ड्रग कार्टल्स ने पूरे नार्थ अमेरिका को तस्करी का अड्डा बना दिया है। जाहिर सी बात है कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।” ट्रंप ने मैक्सिकों के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम को यह चेतावनी दी कि अगर कार्टेल्स पर लगाम नहीं लगाई गई, तो यह टैरिफ और बढ़ सकते हैं।


दूसरे देशों पर भी टैरिफ की मार

इस सप्ताह की शुरुआत में ही ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा और ब्राजील जैसे देशों को भी टैरिफ चेतावनी दी थी। उन्होंने कॉपर (तांबे) पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

यूरोपीय यूनियन में घबराहट

यूरोपीय यूनियन पहले अमेरिका के साथ इंडस्ट्रियल्स सामानों पर टैरिफ खत्म करने वाला व्यापक व्यापार समझौता करना चाहता था। लेकिन कई महीनों की कठिन बातचीत और अब ट्रंप की सख्ती के बाद यूरोपीय यूनियन अब एक छोटे अंतरिम समझौते की उम्मीद कर रहा है।

यूरोपीय यूनियन के 27 सदस्य देशों के बीच भी इस मुद्दे पर मतभेद हैं। जर्मनी अपने इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट्स को लेकर चिंतित है और इस मुद्दे का जल्द समाधान चाहता है। जबकि फ्रांस जैसे देश अमेरिका के आगे ज्यादा झुकने को तैयार नहीं हैं और एक संतुलित समझौते की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एयर कंडीशनर, फूड आइटम हो सकते हैं सस्ते! GST काउंसिल की बैठक में मिडिल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।