Credit Cards

UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए पूरा शेड्यूल

UPGIS-2023: शुरूआत में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 17.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे। राजधानी लखनऊ को समिट के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसकी तैयारी लगभग दो महीने पहले शुरू हो गई थी

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
UPGIS-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी की मौजूदगी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज यानी शुक्रवार (10 फरवरी) से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आगाज हो चुका है। तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे। राजधानी को तीन दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किया। लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस समिट में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रियों और देश के प्रमुख उद्योगपतियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित 15 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS-2023) के इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अभिषेक प्रकाश ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि प्रमुख उद्योगों के अधिक से अधिक प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।’’ हालांकि, अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि सम्मेलन में कौन-कौन से उद्योगपति भाग लेंगे।


17 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य

शुरूआत में UPGIS-2023 में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 17.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिए लखनऊ एयरपोर्ट और जिला मुख्यालय के पास स्थित वृंदावन योजना में एक खाली जमीन पर व्यवस्था की है। अधिकारियों ने कहा कि 25,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक हैंगर लगाए गए हैं।

ये देश लेंगे हिस्सा

सिंगापुर, डेनमार्क, जापान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित साझेदार देशों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों और निजी कंपनियों को वहां प्रदर्शनी लगाने के लिए जगह दी गई है। CEO प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संभागीय और जिला स्तर पर निवेशकों के शिखर सम्मेलन आयोजित किए गए। देश के विभिन्न हिस्सों में और दुनियाभर के 16 देशों के 21 शहरों में बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए विशेष रोड शो आयोजित किए गए।

लखनऊ में आयोजन की तैयारी लगभग दो महीने पहले शुरू हो गई थी। कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़कों को सुंदर ढंग से सजाया गया है। शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, लोहिया पथ और समतामूलक चौराहे से शहीद पथ की ओर जाने वाली सड़क पर विभिन्न स्थानों पर सड़कों की मरम्मत और विस्तार किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि जहां बड़ी संख्या में चित्रकारों को सड़क के किनारों को पेंट करने के लिए लगाया गया है, वहीं कर्मचारियों के एक दस्ते को पेड़ों की छंटाई करने, कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले पूरे रास्ते में सजावटी पौधे लगाने का काम सौंपा गया है।

पूरे मार्ग पर रोशनी की समुचित व्यवस्था के लिए बिजली विभाग को कहा गया है। इन मार्गों पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने आयोजन के लिए वृंदावन योजना की ओर जाने वाली सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात किया है।

यूपी को $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय UPGIS-2023 में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है।"

सीएम ने अगले ट्वीट में लिखा, "उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। UPGIS-2023 प्रदेश को $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को $05 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा।"

योगी ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे कहा, "विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, 'नए भारत' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! आपके विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' मंत्र को आत्मसात कर 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है।"

मुख्यमंत्री ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है। UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।