सिटी (Citi) में अपनी पारी खेलने के बाद इनवेस्टमेंट बैंकर रवि कपूर ने अपनी दूसरी पारी बतौर आंत्रप्रेन्योर शुरू की है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि उन्होंने SACS पार्टनर्स नाम से डील एडवाइजरी और इनवेस्टमेंट फर्म की स्थापना की है। कपूर ने सिटी में 18 साल तक काम किया और वह इस इनवेस्टमेंट बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर और बैंकिंग, कैपिटल मार्केट्स और एडवाइजरी हेड, साउथ एशिया-इंडिया के पद पर थे।
मनीकंट्रोल (Moneycontrol) ने 22 अगस्त को कपूर की योजनाओं के बारे में खबर दी थी। एक सूत्र ने बताया, 'कपूर ने SACS (स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी एंड कैपिटल सॉल्यूशंस) पार्टनर्स नामक फर्म बनाया है। यह फर्म क्लाइंट्स को विलय और अधिग्रहण, रीस्ट्रक्चरिंग, प्राइवेट प्लेसमेंट और फाइनेंशियल स्पॉन्सर्स के लिए एग्जिट एडवाइजरी आदि के बारे में सलाह उपलब्ध कराएगी। साथ ही, यह फर्म मिड साइज फर्मों में फंड मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट भी करेगी। '
एक और सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नए वेंचर के तहत कपूर एडवाइजरी और फंड मैनेजमेंट की दुनिया में अन्य इकाइयों के साथ पार्टनरशिप के लिए तैयार हैं। सूत्र ने बताया, 'उनके पास काफी अनुभव है और तमाम सेक्टरों में टॉप मैनेजमेंट से उनके मजबूत संबंध हैं। कंपनी से जुड़ी योजनाओं के बारे में जल्द ऐलान किया जाएगा।' दोनों सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर यह जानकारी दी है। इस बारे में कपूर से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके।
कपूर ने हाल में लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिये सिटी से अपनी विदाई का ऐलान करते हुए कहा था, ' मैं अब अपनी दूसरी प्रोफेशनल पारी शुरू करने की तैयारी में हूं। मेरा इरादा फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में एक उद्यम खड़ा करना है, जो भारत में मौजूद ग्रोथ से जुड़े अवसरों में अपना योगदान कर सके।' कपूर के पास बैंकिंग और कैपिटल मार्केट में 35 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।