Credit Cards

Voda Idea ने पार किया अहम पड़ाव, इस कारण अब बैंकों से जल्द मिल जाएगा लोन

Voda Idea News: टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया इस समय काफी दिक्कतों से जूझ रही है। एक तरफ इस पर 2 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम देनदारियां और सरकार का बकाया है। वहीं दूसरी तरफ इसके सब्सक्राइबर्स तेजी से घट रहे हैं। कंपनी फंड जुटाने की कोशिश में है और इक्विटी-डेट के जरिए इसने जो प्लान तैयार किया था, फिलहाल वह ट्रैक पर ही दिख रहा है

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 7:47 PM
Story continues below Advertisement
गोल्डमैन सैक्स ने 6 सितंबर को टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए 'सेल' रेटिंग की पुष्टि की थी।

Voda Idea News: कैश की दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने एक अहम पड़ाव पार किया है। कंपनी ने इसका खुलासा खुद किया है। कंपनी का कहना है कि बैंकों ने टेक्नो-इकनॉमिक इवैल्यूएशन (TEV) पूरा कर लिया है। कर्ज हासिल करने की कोशिशों में यह अहम पड़ाव है। अब कंपनी 35,000 करोड़ रुपये के टर्म लोन और गैर-फंड पर आधारित लोन या बैंक गारंटी जुटाएगी। इस साल की शुरुआत में यह तय कर लिया गया था। टीईवी स्टडी लोन पर रिस्क कम करने के लिए किया जाता है जिसे लेंडर्स या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन किसी प्रोजेक्ट पर कर्ज देने का फैसला लेने से पहले करते हैं। कंपनी के एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि बैंकों ने अब वोडा आइडिया की क्रेडिट क्षमता आंकने का काम एक टॉप कंसल्टेंसी को सौंपा है जिसका काम यह पता करना है कि वोडा आइडिया को लोन देना चाहिए या नहीं और अगर देना चाहिए तो कितना।

नए लेंडर्स के पास भी पहुंची वोडा आइडिया

वोडा आइडिया कर्ज जुटाने के लए नए लेंडर्स के पास भी पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक पब्लिक सेक्टर के नॉन-बैंक फाइनेंसर्स भी इसे कर्ज देने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा एसबीआई की अगुवाई में एक कंसोर्टियम के साथ 35 हजार करोड़ रुपये के टर्म लोन और नॉन-फंड आधारित लोन या बैंक गारंटी के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।


प्लान के मुताबिक ही आगे बढ़ रही Voda Idea

कंपनी के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि इस साल की शुरुआत में फंड जुटाने के लिए कंपनी ने जो योजना तैयार की थी, फिलहाल कंपनी उसी रास्ते पर ही है। कंपनी ने इक्विटी और डेट के जरिए 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। रिवाइवल प्लान के तहत वोडा आइडिया ने इस साल 2024 में 24 हजार करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाए हैं। इसमें से 18 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ के जरिए जुटाए जो देश का सबसे बड़ा फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) था। कंपनी की नजर अब 25 हजार करोड़ रुपये की फंड-बेस्ड फैसिलिटी और 10 हजार करोड़ रुपये की नॉन-फंड बेस्ट फैसिलिटी पर है जो इसी साल पूरा करना है।

अब कंपनी का लक्ष्य डेट के जरिए फंड जुटाने का है और इसके लिए यह कई बैंकों से बात कर रही है। इसी दिशा में अब एक अहम पड़ाव ये पार हुआ कि बैंकों ने स्वतंत्र रूप से जो टेक्नो-इकनॉमिक इवैल्यूएशन शुरू किया था, वह पूरा हो चुका है। कंपनी की योजना तीन साल में डेट और इक्विटी के जरिए 50 हजार-55 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। वोडा आइडिया के ऊपर देनदारियां और सरकार का बकाया मिलाकर इस समय 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।

वोडाफोन आइडिया में 83% की भारी गिरावट का अनुमान, ब्रोकरेज ने सिर्फ ₹2.5 का दिया टारगेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।