Waaree Energies Q1 results: दिग्गज सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने 28 जुलाई को जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 89% बढ़कर ₹745 करोड़ हो गया है। यह एक साल पहले इसी अवधि में ₹394 करोड़ था।
रेवेन्यू में भी दिखा तगड़ा उछाल
कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली इनकम भी सालाना आधार पर 30% बढ़कर ₹4,426 करोड़ रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में ₹3,409 करोड़ थी। वारी एनर्जीज की Q1 में सोलर Photovoltaic Modules से कंसोलिडेटेड आय 22% बढ़कर ₹3,872 करोड़ हो गई। वहीं, EPC कॉन्ट्रैक्ट बिक्री 161% की जोरदार वृद्धि के साथ ₹589 करोड़ पर पहुंच गई।
दो नए प्लांट लगाने का प्लान
Waaree Energies के बोर्ड ने दो नए प्लांट लगाने के लिए ₹2,754 करोड़ के पूंजीगत व्यय (Capex) को मंजूरी दी है। गुजरात के नवसारी जिले के उन्न में 4 GW सेल प्लांट और महाराष्ट्र के नागपुर में 4 GW इनगट वेफर प्लांट लगेगा।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "यह निवेश कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी संगम सोलर वन प्राइवेट लिमिटेड (Sangam Solar One Private Limited) के माध्यम से किया जाएगा। यह पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 2026–27 के दौरान होगा। इसे आंतरिक संसाधनों और उधारी पूंजी से वित्तपोषित किया जाएगा।"
Waaree Energies के शेयरों का हाल
Waaree Energies के शेयर नतीजों के ऐलान से पहले BSE पर 3% गिरावट के साथ ₹3,097.4 प्रति शेयर पर बंद हुए। पिछले 6 महीने के दौरान स्टॉक ने 48.06% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक निवेशकों को सिर्फ 8.22% का रिटर्न मिला है। Waaree Energies का मार्केट कैप 89.43 हजार करोड़ रुपये है।
Waaree Energies का बिजनेस क्या है?
Waaree Energies भारत की प्रमुख सोलर एनर्जी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी मुख्य रूप से सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल, सोलर पैनल और संबंधित उपकरणों का निर्माण और सप्लाई करती है।
साथ ही, यह सोलर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं भी देती है। कंपनी रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस, बड़े पैमाने के ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट्स और सोलर वॉटर पंप जैसे नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादों के लिए जानी जाती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।