Credit Cards

कमोडिटी बाजारः मेंथा तेल में गिरावट, क्या करें

एग्री कमोडिटी में आज एक्शन ज्यादा है। प्रोडक्शन बढ़ने के अनुमान से मेंथा तेल में तेज गिरावट आई है।

अपडेटेड Feb 19, 2019 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement

एग्री कमोडिटी में आज एक्शन ज्यादा है। प्रोडक्शन बढ़ने के अनुमान से मेंथा तेल में तेज गिरावट आई है। वहीं सोयाबीन का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। मसालों में धनिया में आज कारोबार के शुरुआत से ही दबाव बना हुआ है।

राजस्थान की मंडियों में नई धनिया की आवक होने से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। राज्य की मंडियों में आज करीब 9000 बोरी धनिया की आवक हुई, जो कल के मुकाबले करीब 2000 बोरी ज्यादा है। कोटा में आज ईगल वेरायटी धनिया 6400 रुपए क्विंटल बिकी। जबकि बादामी धनिया 5500 रुपए क्विंटल रही। हाजिर भाव में करीब 100 रुपये की गिरावट आई है।

नॉन एग्री कमोडिटी में बेस मेटल में भारी उठापटक है। एल्युमिनियम 0.5 फीसदी ऊपर है। कॉपर भी मजबूत है। लेकिन लेड में दबाव है। वहीं कच्चे तेल में दबाव दिख रहा है। इसका दाम करीब 0.5 फीसदी फिसल गया है। साथ ही सोने और चांदी में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

कॉपर फिलहाल सुस्त है लेकिन घरेलू बाजार में इसका दाम पिछले तीन महीने के ऊपरी स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है। इस साल के दौरान यानि जनवरी से अब तक इसकी कीमतों में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। गौर करने वाली बात ये है कि कल दक्षिण भारत में वेदांत की कॉपर खदान को सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा शुरु करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में एलएमई पर कॉपर का दाम उछल गया था। सवाल ये है कि ग्लोबल प्रोडक्शन में सिर्फ 2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ भारत और ग्लोबल बाजार पर का कितना असर रहेगा।

इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह

मेंथा ऑयलः बेचें 1670 रुपये, स्टॉपलॉस 1684 रुपये, लक्ष्य 1645 रुपये


ग्वार सीडः खरीदें 4230 रुपये, स्टॉपलॉस 4180 रुपये, लक्ष्य 4300 रुपये

एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह

चांदीः खरीदें 40050 रुपये, स्टॉपलॉस 39480 रुपये, लक्ष्य 40900 रुपये

कॉपरः खरीदें 445 रुपये, स्टॉपलॉस 440 रुपये, लक्ष्य 453 रुपये

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।