कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट के दाम फिर बढ़कर 70 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं। अमेरिका और यूरोप में लॉकडाउन में ढील से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है जिससे क्रूड में तेजी दिखी है। इसके अलावा अमेरिका में इंवेंट्री घटने से भी क्रूड को तेजी का एक और ट्रिगर मिला है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गर्मियों के सीजन में ब्रेंट 80 डॉलर तक जा सकता है।