सोने की कीमतों में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को 0.05 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। MCX पर दिसंबर 2021 गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो गुरुवार के मुकाबले 21 रुपये कम था। सितंबर महीने में MCX पर सोने की कीमतों में करीब 4 पर्सेंट की गिरावट आई, जबकि अगस्त में यह 2.1 पर्सेंट गिरा।
IIFL सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी ट्रेड के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमत 1750 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार करने तक दबाव में बनी रहेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस कीमती धातु को 1680 डॉलर के भाव पर मजबूत सपोर्ट हासिल है। ऐसे में सोने की कीमतों में किसी भी बड़ी गिरावट को निवेशक खरीदारी के मौके के रूप में देख सकते हैं।
भारत के टॉप EV और EV battery मेकर स्टॉक्स को लग सकते हैं पंख, जानिए वजह
गोल्ड कमोडिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है। हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से वैश्विक स्तर पर महंगाई में तेज बढ़ोतरी हो सकती है। महंगाई में यह तेजी अमेरिकन फेडरल रिजर्व को बॉन्ड की खरीदारी से हाथ खींचने के हालिया फैसले पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर सकती है।
ऐसे में, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से अक्टूबर 2021 के दूसरे पखवाड़े में सोने की कीमत में जारी गिरावट का दौर बंद सकता है। इसके अलावा, भारत में कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। यह सोने के लिए के पॉजिटिव आउटलुक है। उन्होंने कहा कि चीन में मौजूदा बिजली संकट से इक्विटी बाजारों में तेज गिरावट आ सकता है, ऐसे में इक्विटी निवेशक भी सोने में निवेश का विकल्प अपना सकते हैं।
गोल्ड प्राइस टारगेट
क्या अक्टूबर में सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है? यह पूछे जाने पर एक गोल्ड कमोडिटी एक्सपर्ट ने बताया, "अक्टूबर के पहले पखवाड़े में, MCX पर सोने की कीमत ₹45,500 से ₹45,000 प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है क्योंकि इस अवधि में अमेरिकी डॉलर मजबूत बना रह सकता है। हालांकि, एक बार डॉलर में कमजोरी आना शुरू हो गई तो, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1750 डॉलर से 1760 डॉलर प्रति औंस की बाधा को तोड़ देगी और अगले एक महीने में 1800 डॉलर से 1850 डॉलर प्रति औंस के भाव तक पहुंच जाएगी। MCX पर गोल्ड की कीमत अगले एक महीने में ₹48,000 से ₹48,500 प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।"