Gold Price Today-2 March 2021: मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार के बंद भाव के मुकाबले बढ़कर 45,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी गिरकर 66,600 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया। अगस्त 2020 के बाद से अब तक गोल्ड प्राइस में 11,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है। अगस्त में गोल्ड प्राइस 57,008 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था जो अब तक का रिकॉर्ड भाव है।
अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के कारण पिछले हफ्ते इनमें लगातार उतारचढ़ाव बना हुआ था। पिछले 6 महीनों में गोल्ड की कीमतें 10,000 रुपए यानी 18 फीसदी प्रति 10 ग्राम पर घट गई हैं। टैक्स और ड्यूटी की वजह से अलग-अलग राज्यों में सोन-चांदी की कीमतें अलग होती हैं। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने के कारण डॉलर मजबूत हुआ है जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतें गिरी हैं।
जानिए अपने शहर में गोल्ड का रेट
दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 45,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मुंबई में इसका रेट 44,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43,560 रुपए प्रति 10 ग्राम है। बेंगलुरु में गोल्ड प्राइस 43,060 रुपए प्रति 10 ग्राम है।