Petrol-Diesel Price: डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंगकंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। कल रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में शांति थी।

आज देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जैसे सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लग गई है। दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा हो गया है। 2 मई से अब तक 17 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 3.96 रुपये प्रति लीटर डीजल 4.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा ग्राहक भारत मौजूदा समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, भोपाल, में पेट्रोल ने शतक बना दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर पार हो गए हैं। वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर और मध्य प्रदेश के Nagarabandh में पेट्रोल के दाम 105 रुपये रुपये प्रति लीटर पार हो गए हैं।  

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

दिल्ली में आज 31 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 85.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 100.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 92.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।

कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 94.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 88.00 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 95.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 89.90 रुपये प्रति लीटर हैं।

इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़कर 97.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 रुपये बढ़कर 90.27 रुपये प्रति लीटर हैं।

मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 102.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 105.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.08 रुपये प्रति लीटर हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 104.92 रुपये प्रति लीटर हैं जबकि डीजल 96.03 रुपये प्रति लीटर है। Nagarabandh में पेट्रोल के दाम 105.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.54 रुपये प्रति लीटर हैं।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं औरसुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMSके जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल केकस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।