Commodity call : फेड चेयरमैन ने दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर फेरा पानी, सोने की गिरावट थमी

Gold price : जबरदस्त तेजी के बाद हाल के दिनों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण पिछले हफ्ते इसकी कीमतें 4,380 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
Commodity call : पॉवेल ने कहा है कि 2025 में ब्याज दरों में और कटौती होगी या नहीं, इसका अनुमान लगाने की कोशिश न करें

Gold prices : चार दिनों की गिरावट के बाद सोने में फिर से बढ़त देखने को मिली है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना पर पानी फेरने के बाद ट्रेडरों की फेडरल रिजर्व से और अधिक नरम रुख अपनाने की उम्मीद कमजोर पड़ गई है।

बुधवार को 0.6% की गिरावट के बाद,आज गुरुवार को सोने का भाव 3,950 डॉलर प्रति औंस के करीब दिख रहा है। पॉवेल ने कहा है कि 2025 में ब्याज दरों में और कटौती होगी या नहीं, इसका अनुमान लगाने की कोशिश न करें। उनकी टिप्पणी के बाद बॉन्ड यील्ड और डॉलर में तेजी आई, जिसका असर सोने पर पड़ा।

जबरदस्त तेजी के बाद हाल के दिनों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण पिछले हफ्ते इसकी कीमतें 4,380 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। तकनीकी इंडीकेटरों से पता चला है कि यह ग्रोथ काफी ओवर स्ट्रेच्ड हो गई थी। ऐसे में अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में प्रगति के संकेतों ने सोने की मांग पर दबाव बनाया। हाल ही में आई गिरावट के बाद भी,इस साल सोने में लगभग 50% की बढ़त हुई।


Gold Pulls Back as Investors Sell | Recent ETF outflows erode support for historic rally this year

सिंगापुर में सुबह 7:27 बजे हाजिर सोना 0.5% बढ़कर 3,950.42 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स पिछले सत्र में 0.3% की बढ़त के बाद 0.1% गिरा है। चांदी में तीसरे दिन भी तेजी है। प्लैटिनम और पैलेडियम में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं SMC Global Securities की वंदना भारती। इनको आज जिंक, और कच्चे तेल में कमाई के मौके दिख रहे हैं। इनकी राय है कि MCX जिंक में 301 रुपए के आसपास,299 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 305 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। वहीं, MCX क्रूड में 5375 रुपए के आसपास,5345 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5450 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह है।

 

Petrol Diesel Price Today: महीने के अंत में क्या हुआ बदलाव? देखें पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।