Commodity call : डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की उम्मीद के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के कारण सोमवार को MCX पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल, एमसीएक्स पर सोने का भाव 1,088 रुपये या 0.88% की गिरावट के साथ 1,22,363 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि, एमसीएक्स चांदी 1,130 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 1,46,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर नजर आ रहा है।
इसी तरह ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.7% गिरकर 4,082.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। जबकि दिसंबर डिलीवरी वाला अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1% गिरकर 4,095.80 डॉलर के आसपास आ गया है। इस बीच येन के मुकाबले अमेरिकी डॉलर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसके चलते दूसरी मुद्राओं के धारकों के लिए सोना ज्यादा महंगा हो गया है।
कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई
US-चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद से कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट 2 हफ्ते की ऊंचाई के साथ 66 डॉलर के पार निकल गया हैं। वहीं, अमेरिका में अनुमान से कम महंगाई और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने-चांदी पर दबाव देखने के मिला है और COMEX GOLD 4100 डॉलर के नीचे फिसल गया है।
ऐसे में कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा। इनको आज कॉपर और क्रूड में कमाई के मौके दिख रहे हैं। इनकी राय है कि कॉपर नवंबर वायदा में 998 रुपए के आसपास, 992 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1018 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। वहीं,क्रूड के नवंबर वायदा में 5400 रुपए के आसपास,5355 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5520 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।