Gold price : डॉलर में कमजोरी और अच्छी हाजिर मांग के चलते सोमवार , 3 नवंबर को सुबह घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। फिलहाल, एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर वायदा 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 1,21,708 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 1,49,307 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास दिख रहा है।
हालिया गिरावट के बाद सोने और चांदी दोनों में कुछ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आक्रामक टिप्पणियों के बाद आगे ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदें कमज़ोर हो गई हैं। डॉलर की कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिल रहा है,जिसमें हाल ही में काफी मुनाफावसूली हुई है।
पिछले कुछ दिनों के दौरान सोने की कीमतों में काफी मुनाफावसूली हुई है। अमेरिका द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद कम होने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बाद व्यापार तनाव कम होने से इसमें गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमतें अब अपने रिकॉर्ड स्तर से लगभग 8 प्रतिशत नीचे आ गई हैं।
कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा। उनको आज एल्यूमीनियम और क्रूड आयल में कमाई के मौके दिख रहे हैं। क्रूड ऑयल में आज तेजी दिख रही है। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.61% बढ़कर 61.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। ओपेक+ द्वारा अगले वर्ष की पहली तिमाही में उत्पादन बढ़त को रोकने का निर्णय लेने के बाद तेल की कीमतों में तेजी है। उत्पादन बढ़त को रोकने के फैसले से तेल की आपूर्ति की अधिकता की आशंका कम हो गई है।
रवि दियोरा की सलाह है कि एल्यूमीनियम नवंबर वायदा में 270 रुपए के आसपास, 275.5 रुपए के लक्ष्य के लिए 268.2 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं, क्रूड नवंबर वायदा में 5400 रुपए के आसपास, 5510 रुपए के लक्ष्य के लिए 5360 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।