Gold-Silver price : अच्छे ग्लोबल संकेतों और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते शुक्रवार 7 नवंबर को एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। MCX गोल्ड दिसंबर वायदा 0.27 प्रतिशत बढ़कर 1,20,939 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास दिख रहा है। जबकि MCX सिल्वर दिसंबर वायदा 0.60 प्रतिशत बढ़कर 1,47,938 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।
प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों की रिपोर्ट में कमजोरी से दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में एक और कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार मे सोने की कीमतों में तेजी आई। 1 अक्टूबर से शुरू हुआ और अब तक जारी अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन, सुरक्षित निवेश की मांग में बढ़त कर रहा है।
इस बीच, डॉलर इंडेक्स 100 अंक से नीचे गिर गया है। जिसका असर सोने की कीमतों पर भी पड़ा है। डॉलर के कमज़ोर होने से दूसरी विदेशी मुद्राओं में सोना ज़्यादा सस्ता हो जाता है,जिससे इसकी मांग बढ़ने की संभावना रहती है।
कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। उनको आज ग्लोड और सिल्वर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। मनोज कुमार जैन की सलाह है कि GOLD MINI 121000CE नवंबर वायदा में 2150 रुपए के आसपास,2500 रुपए के लक्ष्य के लिए 1940 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं, SILVER MINI 150000CE नवंबर वायदा में 2800 रुपए के आसपास,3600 रुपए के लक्ष्य के लिए 2300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।