Silver price : चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। पिछले सेशन में इसमें लगभग 6% की बढ़त देखने को मिली। ट्रेडिंग में रुकावट के कारण सप्लाई में कमी आई और US में इंटरेस्ट रेट में कटौती की उम्मीदें बढ़ गईं। इसके चलते चांदी में तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया। हाजिर बाजार में यह कीमती धातु 1.4% बढ़कर $57.29 पर पहुंच गई, जो शुक्रवार के हाई से भी ज़्यादा है। ट्रेडिंग में आई रुकावट और सप्लाई में कमी के चलते चांदी नया रिकॉर्ड हाई हिट किया है।
बता दें कि शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज पर डेटा-सेंटर में खराबी की वजह से कई घंटों तक चांदी ट्रेडिंग रुकी रही। कुछ ट्रेडर्स ने कहा कि कॉमेक्स फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स पर असर पड़ने के कारण उनको अपने एक्सपोज़र को हेज करने के लिए ब्रोकर्स और डीलर्स को फोन पर कॉल करनी पड़ी।
इस साल चांदी की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है और लगातार छठे दिन इसमें बढ़त देखने को मिली है। इसकी हालिया बढ़त को ग्लोबल मार्केट में चांदी की तंगी की चिंताओं से सपोर्ट मिला है।
लंदन में रिकॉर्ड मात्रा में चांदी के आने के बावजूद पिछले एक महीने में इस मेटल की उधार लेने की लागत अभी भी ज़्यादा है। एक्सचेंज के डेटा से पता चलता हैल कि दूसरे सेंटरों पर भी इसमें दबाव है। शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज से जुड़े वेयरहाउस में चांदी का स्टॉक हाल ही में लगभग एक दशक में सबसे कम हो गया है। एक्सचेंज के डेटा से पता चलता है।
अमेरिकी लेबर मार्केट में लगातार बनी कमजोरी और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की लगातार नरम टिप्पणियों की वजह से इस महीने US में 0.25 फीसदी रेट कटौती की उम्मीद बढ़ी है। सरकार के छह हफ़्ते के शटडाउन की वजह से देरी से जारी हुए इकोनॉमिक डेटा ने भी दरों में कटौती की उम्मीद को मजबूत किया है। दरों में नरमी से आम तौर पर नॉन-यील्डिंग कीमती धातुओं को फायदा होता है।
चांदी और तांबे के एशियाई और ऑस्ट्रेलियाई माइनिंग शेयर शुक्रवार को भी रिकॉर्ड हाई पर चले गए थे। आज सोमवार को भी इनमें तेजी नजर आ रही है। सन सिल्वर लिमिटेड 19% और सिल्वर माइन्स लिमिटेड 12% भागा है।
सिंगापुर के समय के अनुसार सुबह 8:38 बजे चांदी 1.3% बढ़कर $57.2234 प्रति औंस पर नजर आ रही थी। सोना 0.3% गिरकर $4,228.41 पर कारोबार कर रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स शुक्रवार को 0.1% गिरकर बंद हुआ था। पैलेडियम और प्लैटिनम में भी बढ़त है।
आज कमोडिटि में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा। उनको आज एल्यूमीनियम और नैचुरल गैस में कमाई के मौके दिख रहे हैं। रवि दियोरा की सलाह है कि एल्यूमीनियम दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 271.8 रुपए के आसपास, 276 रुपए के लक्ष्य के लिए 1269 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,नैचुरल गैस दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 430 रुपए के आसपास, 418 रुपए के लक्ष्य के लिए 436 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।