साल 2022 के लिए OPEC ने डिमांड आउटलुक घटाया है। आगे प्रोडक्शन नहीं बढ़ने की आशंका से कच्चे तेल में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। वहीं डॉलर में मजबूती से सोने-चांदी की कीमतों में पर असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में क्रूड और सोने-चांदी की चाल पर आइए विस्तार पर डालते है एक नजर।
डॉलर का भाव फिर 105 के पार निकला है । क्रूड 100 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं WTI में भी 93 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि एक हफ्ते में ब्रेंट करीब 4.5 फीसदी चढ़ा है । वहीं WTI एक हफ्ते में 5.25% से ज्यादा चढ़ा है।
बता दें कि OPEC ने 2022 के लिए ग्लोबल मांग का अनुमान घटाया है। अप्रैल से लगातार तीसरी बार मांग का अनुमान घटाया गया है। ओपेक ने मांग का अनुमान 3 लाख bpd घटाकर 2.88 करोड़ bpd किया है। OPEC ने 2023 के लिए भी ग्लोबल मांग का अनुमान घटाया है। EIA ने 2022 के लिए ग्लोबल मांग अनुमान बढ़ाया है। 21 लाख BDP बढ़ाकर 9.97 करोड़ BDP किया है। इधर गैस की ऊंची कीमतों से मांग को सपोर्ट मिल रहा है। 2023 में रूस का उत्पादन 20% घट सकता है। दिसंबर 2021 के बाद US की इन्वेंटरी सबसे ज्यादा रही है। US में गैसोलीन की इन्वेंटरी 6% गिरी है।
ब्रेंट की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ब्रेंट 4 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में 3 फीसदी भागा है। वहीं 1 साल में ब्रेंट 40 फीसदी चढा है। वहीं WTI 1 हफ्ते में ब्रेंट 5 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में 0.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 1 साल में ब्रेंट 37 फीसदी चढा है।
इस बीच सोने-चांदी की कीमतों में लगातार चौथे हफ्ते तेजी देखने को मिली है। COMEX पर सोना 1800 डॉलर के करीब पहुंचा है। MCX पर सोने का भाव 52400 के करीब कारोबार कर रहा है।वहीं COMEX पर चांदी 20 डॉलर के ऊपर कायम है जबकि MCX पर चांदी का भाव 58600 रुपये के ऊपर रहा है। डॉलर में मजबूती का पड़ा कीमतों पर असर देखने को मिली है। FED सितंबर में 0.50% दरें बढ़ा सकता है। ताइवान पर US-चीन तनाव से भी सपोर्ट मिला है।
सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में कॉमेक्स पर सोना 1 फीसदी चढ़ा है जबकि एमसीएक्स पर 0.17 फीसदी पर रहा है जबकि 1 महीने में कॉमेक्स पर सोना 3 फीसदी चढ़ा है जबकि एमसीएक्स पर यह 2 फीसदी भागा है। वहीं 1 साल में कॉमेक्स पर सोना 1 फीसदी चढ़ा है जबकि एमसीएक्स पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)