Credit Cards

Commodity Market: सोने में अगले साल 10-12% की तेजी की उम्मीद, जानिए कहां तक जा सकते हैं चांदी के भाव

सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 76500 के नीचे फिसला है। वहीं COMEX पर सोना-चांदी दोनों ही 1 हफ्ते के नीचे फिसले है। US में सोने का स्पॉट भाव भी $2610 के नीचे है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
सोने-चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 0.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि चांदी 3 फीसदी लुढ़का है।

Commodity Market:  सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 76500 के नीचे फिसला है। वहीं COMEX पर सोना-चांदी दोनों ही 1 हफ्ते के नीचे फिसले है। US में सोने का स्पॉट भाव भी $2610 के नीचे है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। MCX पर चांदी 87500 के नीचे फिसली है। US में चांदी का स्पॉट भाव भी $29 के नीचे है। चांदी का स्पॉट भाव सितंबर के बाद सबसे कम है।

डॉलर, बॉन्ड यील्ड में मजबूती से सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स 2 सालों की ऊंचाई के करीब कायम है। इस बीच फेड के सख्त रुख ने भी सोने-चांदी पर दबाव बनाया है।

बता दें कि 29 जनवरी को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को जनवरी में दरें घटने की उम्मीद कम है।


इस बीच सोने-चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 0.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि चांदी 3 फीसदी लुढ़का है। वहीं 1 महीने में सोने में 1 फीसदी और चांदी में 6 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि 1 साल में सोने ने 27 फीसदी और चांदी ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सोने के दाम 3000 प्रति डॉलर औंस तक जा सकते

सोने-चांदी की आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मेटल्स फोकस के प्रिंसिपल कंसल्टेंट चिराग सेठ का कहना है कि जनवरी में काफी सारे पोर्टफोलियो की रीबैलेंसिग होने के कारण 2025 सोने के लिए वौलेटाइल रह सकता है। बीते 2-3 सालों में जिस तरह से सोने में रैली देखने को मिली है वैसे रैली शायद ना देखने को मिले लेकिन अभी भी मौजूदा स्तर से सोने में 10-12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि पहली तिमाही में सोने के दाम 3000 प्रति डॉलर औंस तक जा सकते हैं। अगर पहली तिमाही में गोल्ड 3000 रुपये प्रति औंस का स्तर नहीं दिखाता तो पूरे साल ये लेवल शायद ना देखने को मिलें। इस साल सोने का 800-900 टन के बीच इंपोर्ट हो सकता है।

यूक्रेन-रूस के बीच तनाव को लेकर चिंता बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ बाजार मान रहा है कि जनवरी में दरें घटने की उम्मीद कम है। काफी सारे फैक्टर्स बाजार में आगे दिखेंगे जिसके चलते आगे बढ़ी वौलेटिलिटी सोने में दिखेगी।

2025 में चांदी के दाम 125000 तक जा सकता है

सिल्वर एम्पोरियम के एमडी राहुल मेहता ने कहा कि 2025 में चांदी के दाम 125000 तक जा सकते हैं। जनवरी 2025 में इंवेस्टमेंट डिमांड बढ़ेगी। उनका कहना है कि चांदी की इंडस्ट्रियल और कंजम्पशन डिमांड मजबूत रहेगी। हालांकि चांदी के भावों में मुनाफावसूली दिख सकती है।

Natural Gas price: एमसीएक्स पर नैचुरल गैस ने लगाया अपरसर्किट, जानिए क्यों बढ़े दाम, आगे कीमतों में कितना आएगा उछाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।