Commodity Market: NAFED, NCCF ने की सोयाबीन की रिकॉर्ड खरीद, मिलेगी किसानों को राहत

NAFED, NCCF ने सोयाबीन की रिकॉर्ड खरीदारी है। 1.63 मिलियन टन सोयाबीन की खरीदारी हुई है। 6 राज्यों में सरकार ने MSP पर सोयाबीन की खरीदी की है। सरकार की एजेंसियां NAFED, NCCF ने खरीद की है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते 1.7 मीट्रिक टन सोयाबीन से ज्यादा की खरीद होने की उम्मीद है

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
सोयाबीन खरीद पर SOPA के ED डीएन पाठक का कहना है कि सरकार ने लगभग 17 लाख सोयाबीन खरीदी की है

NAFED, NCCF ने सोयाबीन की रिकॉर्ड खरीदारी है। 1.63 मिलियन टन सोयाबीन की खरीदारी हुई है। 6 राज्यों में सरकार ने MSP पर सोयाबीन की खरीदी की है। सरकार की एजेंसियां NAFED, NCCF ने खरीद की है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते 1.7 मीट्रिक टन सोयाबीन से ज्यादा की खरीद होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले साल खरीफ सीजन में 70000 टन सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद हुई थी। प्राइस सपोर्ट स्कीम यानी PSS के तहत महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में खरीदारी जारी है। अभी सोयाबीन का MSP प्राइस 4892 रुपये प्रति क्विंटल है।

किस राज्य से कितनी खरीदारी?

महाराष्ट्र में 0.78 मिलियन टन सोयाबीन की खरीद हुई है जबकि मध्यप्रदेश में 0.62 मिलियन टन सोयाबीन की खरीद हुई है। वहीं राजस्थावन में 80994 टन और तेलंगाना में 83075 टनसोयाबीन की खरीद हुई।


सोयाबीन खरीद पर SOPA के ED डीएन पाठक का कहना है कि सरकार ने लगभग 17 लाख सोयाबीन खरीदी की है और सरकार 1 लाख सोयाबीन और खरीदेगी। सरकार की खरीद से किसानों को फायदा हुआ। मार्च -अप्रैल में NFAED सोयाबीन बेचेगी। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के दाम को लेकर चिंता है।

प्राइस डेफिशिएंसी पेमेंट सिस्टम (PDPS) को किसी रिफाइंड फॉर्म दोबारा लाया जाए। एसोसिएशन प्रोपोजल तैयार कर रही हैं। सोयाबीन की सप्लाई अच्छी है। 18 लाख टन से ज्यादा की खरीद उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सोयामील की मांग बढ़ रही है। पाम की कीमतों ऊपर जाती है तो सोयाबीन की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि सोयाबीन के दाम बढ़ने की उम्मीद कम है।

अब दूर नहीं ला-नीना?

हालात बन रहे हैं और जल्द ही हमें ला-नीना आता हुआ भी दिखाई देगा। यूएस के क्लाइमेट प्रिडिक्शन सेंटर (CPC) का कहना है कि ला-नीना के हालात बन रहे हैं। ला-नीना आने में थोड़ा वक्त लगेगा। ओशन नीनो इंडेक्स (ONI) अपनी सीमा तक नहीं पहुंचा है।

CPC ने कहा कि दिसंबर 2024 में सबसर्फेस टेम्परेचर मजबूत हुआ। जनवरी 2025 में सबसर्फेस टेम्परेचर कमजोर हुआ। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी का कहना है कि मार्च-जून के बीच ला-नीना आने की 59% उम्मीद है।

स्काईमेट के GP शर्मा का कहना है कि ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो के हिसाब से ला नीना बनने की उम्मीद कम है। CPC के हिसाब से ला नीना आने की उम्मीद है। सामान्य ला लीना की शुरुआत हुई। पहली बार सर्दियों में ला नीना की शुरुआत हो रही है। 1950 के बाद से सबसे शॉर्टेस्ट ला लीना का रिकॉर्ड रहा। जनवरी में 70% बारिश की कमी रही। फरवरी में थोड़ी बारिश की उम्मीद है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 29, 2025 3:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।