Agri Commodity: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल की कीमतों में फिर से तेजी लौट आई है। इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में तेजी आई। पाम ऑयल की कीमतें 4300 रिंग्गित के पार निकली है। 4 महीनों की ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहा। रिंग्गित में मजबूती से कीमतों में तेजी आई। सोया ऑयल के दाम गिरने से पाम ऑयल की कीमतों को सपोर्ट मिला।