Copper Price Hike: नए शिखर पर कॉपर, LME पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव, सप्लाई से जुड़ी चिंता से मिला सपोर्ट

Copper Price Hike: कॉपर की कीमतों में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। LME पर कॉपर के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे है। कॉपर रिकॉर्ड $11297 तक पहुंचा है। US में कॉपर 4 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
कॉपर की कीमतों में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। LME पर कॉपर के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे है।

Copper Price Hike: कॉपर की कीमतों में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। LME पर कॉपर के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे है। कॉपर रिकॉर्ड $11297 तक पहुंचा है। US में कॉपर 4 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। सप्लाई से जुड़ी चिंताओं और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच कॉपर की कीमतों में जोश भरा। कॉपर का भाव 5.35 डॉलर के स्तर तक पहुंचा।

लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर कॉपर की कीमतें $11,290 प्रति टन से अधिक के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। अमेरिका में कॉमेक्स फ्यूचर्स भी लगभग 2 परसेंट बढ़ गए। भारत में भी MCX पर दिसंबर एक्सपायरी वाले कॉपर फ्यूचर्स ₹1,048 प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए।

बताते चलें कि चिली में कॉपर के उत्पादन में गिरावट आई है। चीन की स्मेल्टिंग घटाने की योजना है। LME पर अगस्त से 13% की तेजी आई। शुक्रवार को शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज

(CME) में तकनीकी खराबी आई। तकनीकी खराबी से प्री-ट्रेड में परेशानी हुई। कूलिंग सिस्टम में खराबी से हुई परेशानी


LME पर कॉपर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 4 फीसदी की तेजी आई। जबकि 1 महीने में कॉपर 3 फीसदी उछला है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इसमें 27 फीसदी की तेजी आई। 1 साल में 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

Silver Price: 2025 से अब तक 91% की तेजी के बाद साल के अंत तक कहां तक जाएंगे चांदी के भाव, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Crude Oil: क्रूड की कीमतों में तेजी, OPEC+ ने मौजूदा आउटपुट रखा बरकरार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।