Copper Price Hike: कॉपर की कीमतों में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। LME पर कॉपर के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे है। कॉपर रिकॉर्ड $11297 तक पहुंचा है। US में कॉपर 4 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। सप्लाई से जुड़ी चिंताओं और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच कॉपर की कीमतों में जोश भरा। कॉपर का भाव 5.35 डॉलर के स्तर तक पहुंचा।
लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर कॉपर की कीमतें $11,290 प्रति टन से अधिक के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। अमेरिका में कॉमेक्स फ्यूचर्स भी लगभग 2 परसेंट बढ़ गए। भारत में भी MCX पर दिसंबर एक्सपायरी वाले कॉपर फ्यूचर्स ₹1,048 प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए।
बताते चलें कि चिली में कॉपर के उत्पादन में गिरावट आई है। चीन की स्मेल्टिंग घटाने की योजना है। LME पर अगस्त से 13% की तेजी आई। शुक्रवार को शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज
LME पर कॉपर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 4 फीसदी की तेजी आई। जबकि 1 महीने में कॉपर 3 फीसदी उछला है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इसमें 27 फीसदी की तेजी आई। 1 साल में 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।