Commodity market :सोने में मजबूत तेजी देखने को मिल रही है। इस साल अब तक सोने में करीब 51 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी ने लगभग 68 फीसदी रिटर्न दिया है। चांदी का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहा है। रिकॉर्ड ऊंचाई के बावजूद, विश्लेषकों का मानना है कि त्योहारी सीज़न की मजबूत मांग और अच्छे ग्लोबल संकतों के दम पर एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में और इजाफा हो सकता है। रुपए की कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिल सकता है।
आज मंगलवार 7 अक्तूबर को भी सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव,अमेरिकी शटडाउन से जुड़ी चिंता,केंद्रीय बैंक द्वारा सोने की जोरदार खरीदारी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के चलते सोने को सपोर्ट मिल रहा है।
एमसीएक्स पर सोने की कीमत आज 1,20,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गईं। जबकि एमसीएक्स पर चांदी की कीमतें 1,48,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई के आसपास रहीं।
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हालांकि सोने में तेजी का रुझान बरकरार है,लेकिन निवेशकों को जोखिम से बचने के लिए मौजूदा हाई पर थोड़ा मुनाफा जेब में रख लेना चाहिए।
ध्यान देने की बात है कि इस साल अब तक सोने में करीब 51 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी ने लगभग 68 फीसदी रिटर्न दिया है। चांदी का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहा है। ऐसे में बाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट्स की सोने और चांदी के बीच 50:50 का आवंटन बनाए रखने की सलाह है। उनका मानना है कि ये दोनों में निवेश के लिए अच्छे हैं। सोना एक रणनीतिक परिसंपत्ति के रूप में और चांदी एक ग्रोथ ओरिएंटेड निवेश के रूप में काफी अच्छी दिख रही है।
Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन का कहना है कि चांदी का दिसंबर वायदा 147000 रुपए के आसपास खरीदें। 145400 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 150000 रुपए का टारगेट रखे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।