Gold- Sliver Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, रुपये में गिरावट और ट्रंप टैरिफ की चिंताओं के बीच सोमवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतें अपने ऑल टाईम हाई पर पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना 1.02% बढ़कर 1,04,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1.83% बढ़कर 1,24,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
फेस्टिव डिमांड से सोने की चमक बढ़ी है। कॉमेक्स गोल्ड 3550 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंचा है। ग्लोबल अनिश्चितता के माहौल में निवेशका का भरोसा गोल्ड पर बढ़ा है। कई देशों के सेंट्रल बैंक गोल्ड खरीद रहे हैं। ETF में इस साल $8.5 अरब से अधिक का निवेश किया। इस बीच डॉलर इंडेक्स 98 के नीचे फिसला है।
MCX पर चांदी की कीमतें भी ऑल टाईम हाई पर पहुंच गई है। ग्लोबल ट्रेड टेंशन से सेफ-हेवन की मांग बढ़ी है। सुरक्षित निवेश के तौर पर सिल्वर में निवेश बढ़ी है. ज्यादा उद्योगिक मांग के चलते भी सिल्वर में डिमांड नजर आ रहा है। बता दें कि चांदी का सोलर पैनल,वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में सिल्वर का इस्तेमाल होता है। वहीं रुपए की कमजोरी से इंपोर्टेड सिल्वर की कीमतों पर दबाव नजर आया।
जून में सिल्वर ETFs में `2,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ। इस साल सिल्वर में 40% तक की तेजी आई। कॉमेक्स सिल्वर 14 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा । कॉमेक्स सिल्वर 41 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंचा।
क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय
Metals Focus के चिराग सेठ का कहना है कि सोना 10-15% और अगले 12 महीनों में और बढ़ सकता है जबकि चांदी 10% और ऊपर चढ़ सकती है। 2025-2026 में सोने-चांदी में बुलिश रहना चाहिए। अपर मिडिल क्लास की ओर से डिमांड ज्यादा रहा। लोअर मिडिल क्लास की ओर से डिमांड में कमी आई। ज्वेलरी बाजार में दिवाली तक 10-15% तक की गिरावट संभव है। सोने-चांदी में निवेशक ज्यादा बुलिश हैं।
मेहता इक्विटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री का कहना है कि बढ़ते ट्रेड तनाव के कारण ग्लोबल और घरेलू स्तर पर चांदी की कीमतों में तेजी आई है। कमजोर रुपया भी इस तेजी को और बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में चांदी को तत्काल स्तर पर 1.19 -1.18 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की ओर 1.20 -1.21 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा।
Nirmal Bang Securities के कुणाल शाह ने कहा कि अमेरिका में रेट कट की अनुमान से सोने में तेजी आई। डॉलर की गिरावट आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है। ग्लोबल जियोपॉलिटिकल संकट बढ़ने का आशंका है। गोल्ड 3700 डॉलर की ओर बढ़ रहा है जबकि सिल्वर 45 डॉलर की ओर बढ़ रहा है । रेट कट का असर मेटल पर सकारात्म होगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।