1 दिन में सोने की कीमतों में 3 फीसदी की तेजी आने का बाद आज कीमतों दबाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि मंगलवार को COMEX पर सोने का भाव $3,400 प्रति औंस के पार पहुंच गया। MCX पर भी कल सोने का भाव 97000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला था । जबकि आज ये 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार करता नजर आया। हालांकि सोने की कीमतों में लगातार आई तेजी से इसके भाव करीब 10 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। कल कॉमेक्स पर सोने का भाव $3400 के पार निकला था।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाले फैसले और आज आए मुनाफावसूसी के कारण सोने की कीमतों मामूली दबाव दिखा।
मिडिल ईस्ट संकट गहराने से सोने के दाम चढ़े है। सेफ हेवन खरीदारी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इधर US फेड आज ब्याज दरों पर फैसला लेगा। जिसके कारण भी सोने में तेजी देखने को मिली। फार्मा पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के बयान के बाद से भी सोने में तेजी आई है।
MCX पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 1 महीने में इसमें 9 फीसदी का उछाल आया है। जनवरी 2025 से अब तक सोने ने 27 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 35 फीसदी का रिटर्न दिया है।
GJC के पूर्व चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने कहा कि बदलते जियो पॉलिटिकल हालात पर बाजार की नजर रहेगी। चीन की इंश्योरेंस कंपनियां भी सोने की खरीदारी कर रही हैं। चीन के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि UK के साथ FTA होने से इंडस्ट्रीज को फायदा मिलेगा। UK के साथ FTA से सोने के गहनों का एक्सपोर्ट बढ़ेगा।
नितिन खंडेलवाल ने कहा कि सोने का भाव $3800-4000 तक पहुंच सकता है। अगली दीवाली तक सोना ₹1.30-1.40 लाख का होगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।