Get App

Gold Price: चढ़ने लगे हैं सोने के दाम, आखिर क्या है इसकी वजह, आगे कितनी तेजी की उम्मीद लगा रहे बाजार जानकार

Gold Price: जिगर त्रिवेदी ने कहा हालिया तेजी के बाद इसमें शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन की संभावना है, लेकिन "इसका आउटलुक अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है और अगर सोने में यह बढ़त बरकरार रही तो साल के अंत तक कीमतों के 4,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जा सकता है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 3:04 PM
Gold Price: चढ़ने लगे हैं सोने के दाम, आखिर क्या है इसकी वजह, आगे कितनी तेजी की उम्मीद लगा रहे बाजार जानकार
बाजार जानकारों ने सोने की इस तेज़ी का श्रेय अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों और कमज़ोर डॉलर को दिया।

Gold Price:  गुरुवार 13 नवंबर को सोने की कीमतों में तेज़ी जारी रही। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की नई उम्मीदों और लगातार जियोपलिटिकल चिंताओं के बीच घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजारों में निवेशकों की मज़बूत दिलचस्पी देखी गई। भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1.27 लाख रही, जो पिछले दिन से ₹2,290 की बढ़त दिखाती है।

वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0521 GMT पर 0.4% बढ़कर 4,214.52 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 4,218.20 डॉलर प्रति औंस हो गया - जो 21 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

बाजार जानकारों ने सोने की इस तेज़ी का श्रेय अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों और कमज़ोर डॉलर को दिया।

रिलायंस सिक्योरिटीज़ के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, "कमज़ोर डॉलर, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार जमा किए जाने के कारण सोना अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखे हुए है।"उन्होंने आगे कहा कि हालिया तेजी के बाद इसमें शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन की संभावना है, लेकिन "इसका आउटलुक अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है और अगर सोने में यह बढ़त बरकरार रही तो साल के अंत तक कीमतों के 4,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें