Get App

Commodity call : डॉलर में कमजोरी से मिला सपोर्ट, MCX पर सोने में तेजी, जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Gold price: सुबह 10:35 बजे के आसपास एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 1,26,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा था। इसी समय एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर वायदा 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 1,64,854 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:09 AM
Commodity call : डॉलर में कमजोरी से मिला सपोर्ट, MCX पर सोने में तेजी, जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई
Commodity Market : डॉलर इंडेक्स 99.5 के आसपास ट्रेड कर रहा है। निवेशकों की नजर अमेरिका में इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन के बाद अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है

Gold price : अमेरिकी सांसदों द्वारा फेडरल शटडाउन समाप्त करने के लिए एक अस्थायी फंडिंग बिल पारित करने के बाद अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई। इसकी वजह से गुरुवार, 13 नवंबर के शुरुआती कारोबारी सत्र में घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10:35 बजे के आसपास एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 1,26,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास नजर आ रहा था। इसी समय एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर वायदा 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 1,64,854 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब ट्रेड कर रहा था।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 99.5 के आसपास ट्रेड कर रहा है। निवेशकों की नजर अमेरिका में इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन के बाद अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है। बाजार को उम्मीद है कि आने वाले आंकड़े दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना को सपोर्ट देंगे।

कमोडिटी में कहां होगी कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं SMC Global Securities की वंदना भारती। उनको आज नैचुरल गैस और सिल्वर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। वंदना भारती की सलाह है कि नैचुरल गैस में 405 रुपए के आसपास, 415 रुपए के लक्ष्य के लिए 400 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,SILVER में 161000 रुपए के आसपास, 163000 रुपए के लक्ष्य के लिए 160300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें