Gold Price: सोने-चांदी में बढ़त पर कारोबार देखने को मिल रहा। सोने के भाव में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई । जबकि चांदी में 1,000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। वहीं सोना कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। अप्रैल वायदा रिकॉर्ड 86592 तक पहुंचा । स्पॉट में सोने का रिकॉर्ड 86733 तक भाव पहुंचे। US में स्पॉट भाव रिकॉर्ड $2947 तक पहुंचा।
दरअसल, FOMC मिनट्स जारी होने के बाद सोने में तेजी आई। फेड को ट्रंप टैरिफ के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है। फेड को दरें में कटौती से पहले महंगाई घटने का इंतजार है। अमेरिका-रूस के बीच शांति वार्ता पर बाजार की नजर है। चीन के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है।
सोने के स्पॉट भाव पर नजर डालें तो 19 फरवरी को 24 कैरेट के दाम 86733 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है जबकि 22 कैरेट के दाम 86386 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट के दाम 79447 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 14 कैरेट के सोने के दाम 65050रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
अनमोल ज्वैलर्स के इशु दतवानी का कहना है कि लोग मान कर चल रहे हैं कि सोने के दाम 1 लाख तक जा सकते हैं। सोने के दाम बढ़ने के साथ खरीदारी बढ़ती है। शादियों के कारण सोने और हीरों की मांग बढ़ रही है। बड़े शहरों में सोने की मांग अच्छी बनी हुई है। हल्के और भारी दोनों तरह गहने बिक रहे हैं। सोने में तेजी के कारण लोग निवेश भी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 60-65 फीसदी बिक्री ब्राइडल गहनों की हो रही है। जबकि 30-35 फीसदी बिक्री हल्के गहनों की हो रही है।