Credit Cards

Gold- Silver price : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव, एमसीएक्स पर लॉन्च हुआ चांदी का नया वायदा, आगे क्या जारी रहेगी सोने में तेजी

Gold- Silver price : सोने की कीमतों में आज भी तेजी जारी रही। सोने की कीमतों में लगातार 4 सत्र में तेजी आई और यह करीब 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने का दाम रिकॉर्ड 101078 तक पहुंचा। 13 जून को सोने का भाव 100681 तक चढ़ा था

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
सोने की कीमतों में आज भी तेजी जारी रही। सोने की कीमतों में लगातार 4 सत्र में तेजी आई और यह करीब 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

Gold- Silver price :  सोने की कीमतों में आज भी तेजी जारी रही। सोने की कीमतों में लगातार 4 सत्र में तेजी आई और यह करीब 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने का दाम रिकॉर्ड 101078 तक पहुंचा। 13 जून को सोने का भाव 100681 तक चढ़ा था। COMEX पर भी भाव $3470 के पार निकले है।

बता दें कि इजरायल-ईरान संकट गहराने से सोने के दाम चढ़े। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिला। इस हफ्ते BoJ, US फेड दरों पर फैसला लगेंगे। ट्रंप टैरिफ पर अनिश्चितता से भी सपोर्ट मिला । सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से भी सोने के दाम चढ़ रहे।

24 कैरेट सोने के लिए कीमतें 10,151 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट के लिए 9,305 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए 7,614 रुपये प्रति ग्राम रहीं। गुडरिटर्न्स के आंकड़ों के अनुसार 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत करीब 1.01 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम है।


MCX पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 3 फीसदी चढ़ा जबकि 1 महीने में इसमें 7 फीसदी का उछाल आया। वहीं जनवरी 2025 में अब तक सोने ने 30 फीसदी चढ़ा। वहीं 1 साल में सोना 38 फीसदी चढ़ा ।

चांदी का नया वायदा

MCX पर चांदी का 2 वायदा लॉन्च हुआ। सिल्वर (30 किलो) का वायदा लॉन्च किया। सिल्वर मिनी (5 किलो) का वायदा लॉन्च किया। MCX पर एक साथ 6-6 वायदा लॉन्च हुए। T+1 में कॉन्ट्रैक्ट का सैटेलमेंट होगा।

MCX हेड बुलियन शिवांशु मेहता का कहना है कि ऑप्शन में हेजिंग के लिए निवे बढ़ा है। ज्वेलर्स का ऑप्शन में निवेश बढ़ा है। देश में 7000 ट चांदी का सालाना खपत होती है। हेजिंग और आसान बनाने के लिए 2 वायदा ल़ॉन्च किया। मंथली एक्सपायरी होने से निवेशकों को फायदा होगा। मंथली एक्सपायरी होने से बाजार में पार्टिसिपेशन बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि चांदी के मुकाबले सोने में ज्यादा निवेश हुआ है। सोने और चांदी के ऑप्शन में लगातार निवेश बढ़ रहा है। पिछले साल चांदी में 600 टन की डिलिवरी देखने को मिली। इंडस्ट्री का निवेश भी लगातार चांदी में बढ़ रहा है।

शिवांशु मेहता ने आगे कहा कि चांदी प्रेशियस के साथ साथ इंडस्ट्रियल मेटल भी है। सोने-चांदी के फ्यूचर्स में भी लगातार निवेश बढ़ रहा है। आने वाले वक्त में सोने -चांदी पर नए प्रोडक्ट लाएंगे।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।