Credit Cards

Gold Price Today: मंगलवार 26 नवंबर को सस्ता हुआ सोना, चेक करें कितनी कम हुई कीमत

Gold Price Today: मंगलवार 26 नवंबर को 10 ग्राम सोने का भाव कम हुआ है। देश के ज्यादातर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में सोना 300 रुपये तक सस्ता हुआ है।24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,700 रुपये के पार कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 6:20 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट आई है।

Gold Price Today: मंगलवार 26 नवंबर को 10 ग्राम सोने का भाव कम हुआ है। देश के ज्यादातर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में सोना 300 रुपये तक सस्ता हुआ है।24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,700 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। सोने को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे सोने के भाव में रैली आएगी।

26 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी का रेट

देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 91,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव सोमवार की तुलना में 500 रुपये तक कम हुआ है।


क्यों सस्ता हुआ सोना? क्या जारी रहेगी गिरावट?

सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। इससे  जिससे निवेशकों और खरीदारों के लिए सोना खरीदने का अच्छा मौका बन गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी के संकेतों के चलते सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है। इसके अलावा, शादी-विवाह के मौसम में ग्राहकों के बढ़ते रुझान के बावजूद कीमतों में कमी ने सोने की मांग को और बढ़ावा दिया है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी हो सकती है, क्योंकि वैश्विक बाजार में आर्थिक अस्थिरता और महंगाई से सोने की कीमतें फिर से ऊपर जा सकती हैं।

शनिवार 26 नवंबर को ये रहा रेट

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली  72,150  78,700
नोएडा 72,150  78,700
गाजियाबाद  72,150  78,700
जयपुर  72,150  78,700
गुड़गांव  72,150  78,700
लखनऊ  72,150   78,700
मुंबई  72,000  78,550
कोलकाता  72,000  78,550
पटना  72,050  78,600
अहमदाबाद   72,050  78,600
भुवनेश्वर  72,000  78,550
बेंगलुरु  72,000  78,550

सोने-चांदी का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।