Credit Cards

Gold Price Today: रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा सोने का भाव, कॉमेक्स पर $3201 का बना रिकॉर्ड हाई

सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर रिकॉर्ड 91,400 रुपए का भाव तो COMEX पर 3201 डॉलर के पार निकला है। जून वायदा रिकॉर्ड 91,423 तक पहुंचा ट्रंप टैरिफ और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से कीमतों में तेजी आई।

अपडेटेड Apr 03, 2025 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि 6 महीने में इसमें 7 फीसदी चढ़ा है

Gold Price Today:  सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। MCX पर रिकॉर्ड 91,400 रुपए का भाव तो COMEX पर 3201 डॉलर के पार निकला है। जून वायदा रिकॉर्ड 91,423 तक पहुंचा ट्रंप टैरिफ और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से कीमतों में तेजी आई। 2025 में अब तक 20 बार रिकॉर्ड हाई बना। बता दें कि ट्रंप ने 60 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया है। रेसिप्रोकल टैरिफ लगने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि 6 महीने में इसमें 7 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 महीने में इसमें 21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहा है। जनवरी 2025 से अब तक सोने ने 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। 1 साल में सोने में 31% का इजाफा देखने को मिला।

गोल्ड, कॉपर पर भी नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ


फार्मा सेक्टर को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। अमेरिका फार्मा, अन्य सेक्टर की जांच करेगा। सेमीकंडक्टर की तर्ज पर जांच करेगा। रेसिप्रोकल टैरिफ गोल्ड, कॉपर,स्टील, एल्युमिनियम पर भी नहीं लगेगा। हालांकि ऑटो, ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर 25% का टैरिफ लगेगा।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे अच्छे दोस्त हैं। लेकिन भारत का व्यवहार हमारे साथ सही नहीं है। भारत हम पर 52% टैरिफ लगाता है। हम उसका आधा यानी 26% टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि टैरिफ हटने से अमेरिका का एक्सपोर्ट बढ़ेगा।एक्सपोर्ट में 5.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी।

अमेरिका ने भारत और चीन समेत करीब 60 देशों पर अतरिक्त ड्यूटी का एलान किया है। हालांकि, कनाडा और मैक्सिको को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट मिली है। 10% का न्यूनतम टैरिफ शनिवार आधी रात से लागू होगा। वहीं, उच्चतम टैरिफ 9 अप्रैल 12:01 AM से लागू होगा।

क्वांटम AMC के सीईओ चिराग मेहता का कहना है कि टैरिफ वॉर बढ़न पर सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है। सोने के फंडामेटल्स लगातार मजबूत बने हुए है। टैरिफ से अमेरिका में मंहगाई बढ़ने की आशंका है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में गोल्ड ETF, गोल्ड बॉन्ड की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। भारत की गोल्ड ETF में होल्डिंग 63 टन हुई है जिसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है। टैरिफ अगर देश रीटैलीऐट करते हैं तो सोने के दाम बढ़ेंगे लेकिन निगोशिएशन की उम्मीद ज्यादा है। ऐसे में सोने के दाम गिरेंगे।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।