Gold Price Today:अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस सप्ताह ब्याज दरों में कटौती के उम्मीद के बीच सोमवार 15 सितंबर को सोने की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि गिरावट की मुख्य वजह निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली और अमेरिकी डॉलर में मजबूती भी मानी जा रही है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 1,09,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि वायदा बाजार में चांदी 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 1,28,959 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना 0.10% गिरकर 3,682.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
मार्केट पार्टिसिपेंट्स का ध्यान फेड के आगामी फैसले पर है,जहां कमजोर लेबर मार्केट रिपोर्ट्स के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।जानकारों का कहना है कि इस सप्ताह आने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े, औद्योगिक उत्पादन और खुदरा बिक्री के आंकड़े सोने-चांदी की कीमतों पर साफ दिशा दे सकते है।
एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीईओ दर्शन देसाई ने कहा कि सोने के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के बारे में आशावाद जारी है, कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि आर्थिक अनिश्चितता, कमजोर डॉलर और स्थिर ईटीएफ प्रवाह से कीमतें 5,000 डॉलर तक पहुंच सकती हैं। मध्य पूर्व और पूर्वी यूरोप में भू-राजनीतिक तनाव और मैड्रिड में चल रही अमेरिका-चीन वार्ता भी बाज़ार में सतर्कता बढ़ा रही है। ऐसे में ट्रेडर्स को उम्मीद है कि फेड के फ़ैसले से स्पष्ट संकेत मिलने तक सोना सीमित दायरे में ही रहेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।