Credit Cards

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में दबाव, क्या यह गिरावट हैं खरीदारी का सही मौका, जानें क्या है बाजार दिग्गज की राय

Gold Price Today: किशोर नार्ने ने कहा कि लंबी अवधि के लिए गोल्ड की कीमतों में तेजी की पूरी संभावनाए बनी हुई है। हालांकि नियर टर्म में साइडवेज मोमेंटम दिखा सकता है। हालांकि सोने में हल्की गिरावट लंबी अवधि के लिए खरीदारी का मौका जरुर दे रही है।

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
किशोर नार्ने ने कहा कि लंबी अवधि के लिए गोल्ड की कीमतों में तेजी की पूरी संभावनाए बनी हुई है।

Gold Price Today: सोमवार की तेजी के बाद आज यानी 15 जुलाई को सोने-चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिला है। चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद आज स्थिर हुई है। मंगलवार (15 जुलाई) को चांदी की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर रहीं, क्योंकि निवेशकों ने प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले लाभ हासिल किया।

भारत में चांदी 119 रुपये प्रति ग्राम और 1,19,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पिछले सत्र में चांदी ₹1,15,136 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू गई थी। वहीं वैश्विक स्तर पर सोमवार यानी 14 जुलाई को चांदी की कीमत 0.3% बढ़कर 38.24 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो सितंबर 2011 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

वहीं एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.16% बढ़कर 97,929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.50% गिरकर 1,12,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 91,560 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 99,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।


रुपये में कमजोरी ने भी घरेलू कीमतों को ऊंचा रखा। अगर वैश्विक कीमतें स्थिर रहते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया और गिरता है, तो भारतीय खरीदारों के लिए चांदी और महंगी हो जाएगी।

बाजार जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर नए व्यापार शुल्कों की घोषणा से आपूर्ति संबंधी चिंताएँ बढ़ गई हैं, जिससे सोने और चांदी दोनों को समर्थन मिला है। बाजार अब अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहा है, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के रुख को प्रभावित कर सकते हैं और कीमती धातुओं पर असर डाल सकते हैं।

मेहता इक्विटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर चांदी को 37.90-37.60 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट और 38.50-38.70 डॉलर प्रति औंस पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। भारत में चांदी ₹1,12,080-1,11,350 प्रति 10 किलोग्राम पर सपोर्ट दिख रहा है, जबकि रजिस्टेंस ₹1,13,850-1,14,700 प्रति किलोग्राम पर है।

MOFSL के डायरेक्टर किशोर नार्ने ने कहा कि लंबी अवधि के लिए गोल्ड की कीमतों में तेजी की पूरी संभावनाए बनी हुई है। हालांकि नियर टर्म में साइडवेज मोमेंटम दिखा सकता है। हालांकि सोने में हल्की गिरावट लंबी अवधि के लिए खरीदारी का मौका जरुर दे रही है। लिहाजा सोने में इंट्राडे में 98300-98250 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में सोने में कमजोर नजर आ सकती है।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।