Gold Price Today: डॉलर में मजबूती और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों में मजबूती के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 91,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 99,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 1,13,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
हालांकि एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (5 अगस्त, 2025 को समाप्त) 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.18% बढ़कर 1,12,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
सुबह 5:03 बजे GMT तक हाजिर सोना 3,337.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 3,343.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस सप्ताह अब तक बुलियन में 0.5% की गिरावट आई है।
हाल के अमेरिकी आंकड़ों बताते हैं कि मई में 0.9% की गिरावट के बाद जून में खुदरा बिक्री में 0.6% की वृद्धि हुई। 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोज़गारी के दावे 7,000 घटकर 2,21,000 रह गए, जो उम्मीद से ज़्यादा था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा, "मज़बूत डॉलर और सतर्क रुख के चलते सोने की तेजी फिलहाल थम सी गई है। कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है और इसका दायरा ₹96,000-₹98,500 प्रति 10 ग्राम के बीच रहने की उम्मीद है।"
GJC के पूर्व चेयरमैन संयम मेहरा का कहना है कि जुलाई अंत तक सोना $3285 तक गिर सकता है। 3 महीनों में छोटे दुकानों की बिक्री 70% और बड़े दुकानों की बिक्री 30% गिरी है। बीते 6 महीनों में 277 टन सोने का इंपोर्ट हुआ है। Q2 में सोने के वॉल्यूम में 10% की गिरावट दिख सकती है। पिछले 6 महीने में 677 टन सोने का इंपोर्ट हुआ। 18 कैरेट सोने की बिक्री ज्यादा बढ़ी है।
अगस्त से कीमतों में तेजी देखने को फिर मिलेगी। पहले शादियों में 100 ग्राम या ज्यादा सोने की बिक्री होती थी। अब लोग कीमत के आधार पर खरीदारी कर रही है। दीवाली तक कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।