सोने की कीमतें लगातार 7वें आसामान पर बनी हुई हैं। सोने का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। आज भी MCX पर सोने ने रिकॉर्ड 85500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। COMEX पर सोने का भाव $2900 के पार निकला है। US में स्पॉट भाव $2900 के करीब पहुंचे। दरअसल ,सोने में आई तेजी की मुख्य वजह डोनल्ड ट्रंप के बयान है। कई देशों पर टैरिफ लगाने की योजना है जिसके चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।
डोनल्ड ट्रंप के बयान से सोने की कीमतों में तेजी आई है। डोनल्ड ट्रंप मंगलवार या बुधवार को ऐलान हो सकता है। ट्रंप की रेसिप्रोकेटिंग टैरिफ लगाने की योजना है। स्टील, एल्युमिनियम पर आज से टैरिफ संभव है। इंपोर्टर्स को 25% का अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। मौजूदा टैरिफ के अलावा 25% टैरिफ देना होगा। सेंट्रल बैंकों की दरों में कटौती से सपोर्ट मिला।
बता दें कि ट्रंप ने रविवार को एयर फोर्स वन पर प्रेस से बात करते हुए कहा कि टैरिफ सभी देशों से मेटल इंपोर्ट पर लागू होंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि टैरिफ कब से लागू होंगे। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में उन देशों पर पारस्परिक (रिसिप्रिकल) टैरिफ की घोषणा करेंगे, जो अमेरिका से उनके यहां आने वाले सामानों पर टैक्स लगाते हैं।
इस बीच एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 3 फरवरी को सोने के दाम 83721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि 4 फरवरी को सोने के दाम 83827 रुपये प्रति 10 ग्राम, 5 फरवरी को 84894 रुपये प्रति 10 ग्राम औऱ 7 फरवरी को सोने के दाम 85279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
मेटल्स फोकस के सीनियर कंसल्टेंट हर्षल बारोट का कहना है कि सोने की मांग बरकरार रहेगी। ट्रेड वॉर से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है जबकि शादियों के सीजन में सोने की मांग बढ़ेगी। हर्षल बारोट ने आगे कहा कि सोने की कीमतों में वौलेटिलिटी बरकरार रहने की उम्मीद है। सोना $3000 से पार जाएगा।
चांदी पर बात करते हुए हर्षल बारोट ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितिता के चलते चांदी में वौलेटिलिटी देखने को मिल रही है। इंडस्ट्रियल मेटल पर दबाव का भी असर चांदी पर दिख रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में 35 -38 डॉलर के बीच का स्तर दिख सकता है। वहीं घरेलू बाजार में चांदी 1 लाख रुपये के पार निकल सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।