Gold Prices: गोल्ड अगले कुछ महीनों में 10-20% हो सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने दी बड़ी चेतावनी

Gold Prices: आने वाले महीनों में सोने के दाम एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिल सकता है। लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन और एमडी चेतन मेहता का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर केंद्रीय बैंकों और निवेशकों की सोने में खरीदारी जारी रहने की संभावना है। इससे सोने के दाम में और उछाल आ सकती है

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:01 PM
Story continues below Advertisement
Gold Prices: चेतन मेहता ने बताया कि इस साल निवेश के लिए गोल्ड की खरीदारी ज्वेलरी की तुलना में अधिक रही है

Gold Prices: आने वाले महीनों में सोने के दाम एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिल सकता है। लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन और एमडी चेतन मेहता का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर केंद्रीय बैंकों और निवेशकों की सोने में खरीदारी जारी रहने की संभावना है। इससे सोने के दाम में और उछाल आ सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम हालिया उतार-चढ़ाव के बाद ही में 4,200 डॉलर प्रति औंसस के स्तर के पास पहुंच गया है। मेहता ने कहा, “मुझे हमेशा लगता था कि गोल्ड की कीमतें ऊपर जाएंगी। दिवाली के बाद से ही गोल्ड 10-15% महंगा हो चुका है और आगे 10-20% और बढ़ सकता है।”

उन्होंने बताया कि इस साल निवेश के लिए गोल्ड की खरीदारी ज्वेलरी की तुलना में अधिक रही है। हालांकि, वे उम्मीद करते हैं कि शादी के सीजन में ज्वेलरी की मांग एक बार फिर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली पर बिक्री मजबूत रही थी, जिसके बाद 10-15 दिनों की सुस्ती दिखी, लेकिन अब फिर से रफ्तार बढ़ रही है।


चेतन मेहता के मुताबिक, इस बार एक खास ट्रेंड देखने को मिला है। ग्राहक बड़ी मात्रा में पुराना सोना एक्सचेंज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिवाली सीजन में कुल बिक्री में से 40-50% हिस्सा एक्सचेंज गोल्ड का था, हालांकि मौजूदा तिमाही में इसके 20-25% रहने की संभावना है।

डायमंड्स की मांग पर बात करते हुए मेहता ने कहा कि खासकर स्टडेड ज्वेलरी के लिए बाजार स्थिर बना हुआ है। बड़े सॉलिटेयर की बिक्री में कुछ कमी आई है, लेकिन छोटे और मिड-वेट डायमंड्स की मांग मजबूत है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं में प्लेन गोल्ड से डायमंड ज्वेलरी की तरफ रुझान बढ़ रहा है, क्योंकि यह रोजमर्रा की जरूरतों के साथ लंबे समय तक उपयोगी भी रहती है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि ग्लोबल आर्थिक माहौल और भू-राजनीतिक तनाव बने रहते हैं, तो सोने की कीमतें आने वाले महीनों में और मजबूती दिखा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Personal loan: पर्सनल लोन में ब्याज के साथ होते हैं कई हिडेन चार्ज, नहीं जानने पर बढ़ जाएगी परेशानी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।