Credit Cards

Gold Rate Today: सोना 111280 रुपये के पार, अभी बेचें, खरीदें या होल्ड करें?

Gold Rate today: कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 22 सितंबर को दिन में 2 बजे 1,433 रुपये यानी 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 1,11280 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी चढ़कर 3,709.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
इस साल के बाकी तीन महीनों में फेड इंटरेस्ट रेट में और दो बार कमी कर सकता है। इंटरेस्ट रेट में कमी के माहौल में गोल्ड की चमक बढ़ जाती है।

गोल्ड रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 22 सितंबर को देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। गोल्ड में तेजी ने इनवेस्टर्स को हैरान कर दिया है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 22 सितंबर को दिन में 2 बजे 1,433 रुपये यानी 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 1,11280 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी चढ़कर 3,709.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,711.55 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। गोल्ड फ्यूचर्स भी 1 फीसदी के उछाल के साथ 3,743.40 डॉलर प्रति औंस था।

अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद में चढ़ रहा गोल्ड

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "Gold में 1.1 फीसदी तक उछाल की वजह इस साल अमेरिका में और दो बार इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद है।" अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve ने पिछले हफ्ते इंटरेस्ट रेट में 0.25 फीसदी कमी की थी। फेड ने 2025 में पहली बार रेट घटाया। इससे पहले उसने पिछले साल दिसंबर में रेट में कमी की थी। इस साल के बाकी तीन महीनों में फेड इंटरेस्ट रेट में और दो बार कमी कर सकता है। इंटरेस्ट रेट में कमी के माहौल में गोल्ड की चमक बढ़ जाती है।


इनवेस्टर्स की नजरें 23 सितंबर को फेड चेयरमैन के कमेंट्स पर

यूबीएस के एनालिस्ट गियोवानी स्टुआनोवो ने कहा, "इस हफ्ते गोल्ड के नई ऊंचाई पर पहुंच जाने की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व के अधिकारी इंटरेस्ट रेट में और कमी का संकेत दे सकते हैं।" इनवेस्टर्स की नजरें 23 सितंबर को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कमेंट्स पर लगी हैं। इस हफ्ते फेड के कई अधिकारियों के भी बयान आने हैं। इससे फेड की मॉनेटरी पॉलिसी की दिशा के बारे में पता चलेगा। अगर फेड आगे इंटरेस्ट रेट में कमी का संकेत देता है तो गोल्ड में तेजी जारी रहेगी।

त्योहारों पर कर सकते हैं गोल्ड में खरीदारी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्योहारों से पहले इनवेस्टर्स गोल्ड में गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर सकते हैं। इंडिया में त्याहारों खासकर धनतेरस और दिवाली पर बुलियन (सोना-चांदी) खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर को है, जबकि दिवाली 21 अक्टूबर को है। फाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि निवेशकों को 5-10 फीसदी तक निवेश गोल्ड में करना चाहिए। इससे इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मदद मिलती है।

पैसे की जरूरत होने पर ही करें मुनाफावसूली

गोल्ड में लगातार तेजी के बाद आगे कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप गोल्ड में थोड़ी मुनाफावसूली कर सकते हैं। जिन इनवेस्टर्स को अभी पैसे की जरूरत नहीं है उनके लिए गोल्ड को होल्ड करना ठीक रहेगा। इसकी वजह यह है कि गोल्ड के फंडामेंटल्स पॉजिटिव हैं। अगले साल तक इसका भाव 4,000 डॉलर पार कर जाने की उम्मीद है। ऐसे में गोल्ड को होल्ड करने वाले निवेशकों को बड़ा फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कितना बदलाव? यहां करें चेक

लंबी अवधि के लिए गोल्ड में करें निवेश

रिटेल इनवेस्टर्स गोल्ड ईटीएफ या म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इनमें सिप से भी निवेश किया जा सकता है। इससे उन्हें कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलेगा। साथ ही लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल बच्चों के हायर एजुकेशन या उनके विवाह-शादी के लिए किया जा सकता है। इस साल गोल्ड ने निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले 2-3 सालों में गोल्ड में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स आज मोटे मुनाफे पर बैठे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2025 2:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।