Credit Cards

Gold Outlook 2023: इन 14 वजहों से गोल्ड की बढ़ेगी चमक, 14% मुनाफा कमाने का मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

Gold Outlook 2023: गोल्ड में तेजी का रुझान दिख रहा है। 3 फरवरी 2023 के गोल्ड का भाव एमसीएक्स पर 479 रुपये के उछाल के साथ 55657 रुपये के भाव पर है तो 5 अप्रैल 2023 का भाव 474 रुपये मजबूत होकर 56040 रुपये पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का शानदार रुझान देख रहे हैं यानी कि निवेशकों के पास कमाई का मौका है

अपडेटेड Jan 03, 2023 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
Gold Investment Strategy: केडिया कमोडिटी ने फरवरी 2023 के लिए एमसीएक्स पर गोल्ड में 55250-55400 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की सलाह दी है।

Gold Outlook 2023: गोल्ड में तेजी का रुझान दिख रहा है। 3 फरवरी 2023 के गोल्ड का भाव एमसीएक्स पर 479 रुपये के उछाल के साथ 55657 रुपये के भाव पर है तो 5 अप्रैल 2023 का भाव 474 रुपये मजबूत होकर 56040 रुपये पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का शानदार रुझान देख रहे हैं यानी कि निवेशकों के पास कमाई का मौका है। केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोने में 14 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। उन्होंने इसमें तेजी के पीछे 14 अहम कारण बताए हैं।

14 वजहों से Gold में 14% तेजी के आसार

अजय केडिया के मुताबिक इस साल गोल्ड में 14 कारणों से 14 फीसदी तक का उछाल दिख सकता है। मंदी, डॉलर की कमजोर, जियोपॉलिटिकल, चीन में गोल्ड की मांग बढ़ने, बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट, टाइट पॉलिसी एंड हाई इंफ्लेशन और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से गोल्ड के भाव को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा गोल्ड में बढ़ता निवेश, ज्वैलरी की मांग में रिकवरी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट हाइक साइकिल के अंतिम चरण में होने और गोल्ड ईटीएफ फोलियो के मजबूत होने से भी इसे सपोर्ट मिलेगा।


Jet Airways Revival Plan: जेट एयरवेज की उड़ान में फिर रुकावट, संजीव कुमार के सीईओ होने पर आपत्ति, समझें पूरा मामला

SPDR ETF (स्टैंडर्ड एंड पुअर्स डिपॉजिटरी रिसीट्स ईटीएफ) में बढ़ता निवेश, कमजोर आर्थिक परिस्थितियों के बीच गोल्ड को लेकर मजबूत रूझान से भी गोल्ड की चमक बढ़ेगी। वहीं गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) भी गोल्ड को लेकर पॉजिटिव है और अनुमान लगाया है कि इसके भाव प्रति औंस (एक किग्रा= 35.27 औंस) 1950 डॉलर के लेवल पर पहुंच सकते हैं।

Stock Tips: तीन हफ्ते में 26% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, इन तीन शेयरों में लगाएं दांव

अभी क्या है रुझान

गोल्ड के मौजूदा भाव की बात करें तो एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 3 फरवरी 2023 के लिए भाव 55657 रुपये है। आज यह 479 रुपये मजबूत हुआ है। वहीं 5 अप्रैल 2023 के डेट के लिए गोल्ड आज 3 जनवरी को 474 रुपये मजबूत होकर 56040 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा 5 जून 2023 के एक्सपायरी के लिए एमसीएक्स पर गोल्ड 326 रुपये मजबूत होकर 56280 रुपये पर पहुंच गया है।

निवेश के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटजी

केडिया कमोडिटी ने फरवरी 2023 के लिए एमसीएक्स पर गोल्ड में 55250-55400 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की सलाह दी है। इसमें 54800 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर निवेश कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।