Gold Rate Today In India: अमेरिका के रेसिप्रोकल टैक्स टैरिफ ने सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि कमोडिटी मार्केट को भी हिला दिया है। वैश्विक मंदी की आशंका ने गोल्ड और सिल्वर जैसे सेफ हैवन माने जाने वाले एसेट की भी चमक फीकी है। गोल्ड की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी पड़ी है। आज की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 980 रुपये सस्ता हुआ है। दो दिन में गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 2720 रुपये कम हुए हैं। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता हुआ है और दो दिन में यह प्रति दस ग्राम 2500 रुपये सस्ता हुआ है।
अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन आज सस्ती हुई है और इसके भाव इन तीन दिनों में 11 हजार रुपये टूटे हैं और अब यह 1 लाख रुपये के काफी नीचे आ गया है। कुछ दिनों पहले एक किलो चांदी 1.05 लाख रुपये पर पहुंच गई थी और सोना भी प्रति दस ग्राम 93 हजार के पार चला गया था।
देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...
चारों बड़े महानगरों में सोने का भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 90810 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 83250 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 83100 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 90660 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बेंगलुरु और हैदराबाद में भाव
हैदराबाद और बेंगलुरु में भी 22 कैरेट सोने की कीमत 83100 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 90660 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
पटना और लखनऊ में बात करें तो पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 83150 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 90710 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि लखनऊ में 22 कैरट गोल्ड 83250 रुपये और 24 कैरट गोल्ड 90810 रुपये में मिल रहा है।
जयपुर और अहमदाबाद में भाव
अहमदाबाद और जयपुर में बात करें तो अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 83150 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 90710 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि जयपुर में 22 कैरट गोल्ड 83250 रुपये और 24 कैरट गोल्ड 90810 रुपये में मिल रहा है।
चांदी की बात करें तो लगातार तीन दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा 11 हजार रुपये गिरे हैं। आज 5 अप्रैल को दिल्ली में चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है। बाकी अहम महानगरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में भी इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा 1,03,00 रुपये है यानी कि चारों महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है।