Gold Price Today: आज शनिवार 21 दिसंबर 2024 को सोना सस्ता हुआ है। गोल्ड लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ है। 24 कैरेट गोल्ड रेट 76,800 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में शादी है तो ये गोल्ड खरीदने का अच्छा समय है। आज 21 दिसंबर को 10 ग्राम सोने के भाव में 350 रुपये तक का करेक्शन आया है। चेक करें कि आपके शहर में सोने का भाव क्या है।
21 दिसंबर को एक किलोग्राम चांदी का रेट
देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 90,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल चांदी का भाव 92,500 रुपये पर था। चांदी के रेट में 2,000 रुपये की गिरावट आई है।
सोने-चांदी क्यों हुआ सस्ता
व्यापारियों के मुताबिक लोकल ज्वैलर्स और इंडस्ट्रियल यूनिट की कम मांग के कारण कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं, वैश्विक बाजार में फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत से भी सोने की मांग कमजोर हुई है। घरेलू बाजार में 75,500 रुपये का स्तर कुछ हद तक समर्थन दे रहा है, लेकिन ब्याज दरों की अनिश्चितता और आने वाले आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
क्या साल 2025 में आगे बढ़ेगा सोने का भाव?
बीते 2 हफ्तों का ट्रेंड देखें सोना एक रेन्ज में ही कारोबार कर रहा है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि 10 ग्राम सोने का भाव साल 2025 में 90,000 रुपये तक जा सकता है। यानी, सोना अगले साल अच्छा रिटर्न देने वाला है। ऐसे में साल 2024 में ये गोल्ड में निवेश करने का बेस्ट टाइम हो सकता है। देश में सोने के भाव की कीमत लोकल और इंटरनेशनल कारणों से तय होती है। अमेरिका के मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर फैसले का असर सोने की कीमतों पर पड़ा है।
21 दिसंबर 2024 को ये रहा सोने का रेट