Gold Silver Price Today 22 August 2022: आज हफ्ते के पहले दिन सोने और चांदी के भाव में गिरावट जारी है। चांदी के भाव में 715 रुपये की गिरावट आई। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 51,550 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो आने वाले टाइम में सोने और चांदी के भाव में गिरावट रही तो ये 49,500 रुपये तक आ सकता है।
क्या ये गोल्ड खरीदने का सही समय
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट को देखते हुए घरेलू हाजिर बाजार में सोने का भाव पिछले कुछ दिनों में 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 51,255 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। मौजूदा समय में हाजिर में सोने का भाव ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट यानी टीआरपी 50,980 रुपये के आस-पास है।
इस रेन्ज में कारोबार कर सकता है सोना
तरुण का कहना है कि अगर भाव टीआरपी के आस-पास बना रहता है तो भाव ऊपर में 52,600 रुपये के स्तर को छू सकता है। हालांकि दूसरी ओर 50,980 रुपये के नीचे लुढ़कने पर सोने में मीडियम टर्म में मंदी का रुझान बन जाएगा। 50,980 रुपये के नीचे लुढ़कने पर सोने में मीडियम टर्म में सोने का भाव एक बार फिर 49,500 रुपये से लेकर 49,700 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच सकता है।
ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51,550 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल के मुकाबले आज इसमें 252 रुपये की गिरावट देखने को मिली। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,344 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,220 रुपये रहा। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..
ग्लोबल मार्केट में कीमतें
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से हाल के कुछ दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली है। डॉलर इंडेक्स 104.5 से बढ़कर 108.05 के स्तर तक पहुंच गया है। उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोने में मजबूती के लिए भाव को ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट 1,740 डॉलर प्रति औंस के ऊपर टिके रहना होगा और उसके नीचे भाव के जाने पर मीडियम टर्म में मंदी का रुझान बन जाएगा।