Pam Oil: हवा हुई पाम ऑयल की तेजी, 3 महीने के नीचे फिसला दाम, आगे कैसा रहेगा इसका बाजार

संदीप बजोरिया ने कहा कि शी जिनपिंग की बैठक को ट्रंप ने G2 कहा है। अमेरिका हर हाल में चाहता था कि चीन सोयाबीन खरीदें। चीन यूएस से खरीदेगा तो ब्राजील, अर्जेंटीन से नहीं खरीदेगा। उन्होंने आगे कहा इस साल दीवाली की मांग में तेजी देखने को नहीं मिली। मलेशिया में पाम स्टॉक बढ़ रहा है

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका और चीन के बीच डील से पाम ऑयल की कीमतें 3 महीने के नीचे फिसल गई हैं

Pam Oil: अमेरिका और चीन के बीच डील से पाम ऑयल की कीमतें 3 महीने के नीचे फिसल गई हैं। पाम ऑयल के दाम करीब 3 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचे। मलेशिया में भाव 4250 रिंग्गित के नीचे पहुंचा। डील पर साइन की औपचारिकता बाकी है।

बता दें कि ट्रंप ने बताया था कि चीन ने सोयाबीन और दूसरे उत्पादों की खरीद तुरंत शुरू करने का वादा किया है।ट्रंप ने कहा कि हम कई बातों पर सहमत हुए हैं।बहुत बड़ी मात्रा में सोयाबीन और दूसरे कृषि उत्पाद खरीदे जाएंगे।राष्ट्रपति शी ने कल ही इसके लिए मंजूरी दी थी। यह बहुत अच्छा कदम है और उन्होंने इस फैसले को “एक बहुत अच्छा संकेत” बताते हुए कहा कि शी जिनपिंग ने जो भरोसा दिखाया है, वो सराहनीय है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था। कारण था कि ट्रंप सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ (शुल्क)। इस कदम से अमेरिकी किसानों को भारी नुकसान हुआ था। अरबों डॉलर के सोयाबीन गोदामों में पड़े रह गए और कई किसानों ने सवाल उठाया कि जिस राष्ट्रपति को उन्होंने वोट दिया, उसकी नीतियों से अब उन्हीं को नुकसान क्यों हो रहा है। सरकार ने किसानों के लिए राहत पैकेज (बेलआउट) की योजना बनाई थी, लेकिन सरकारी कामकाज ठप (shutdown) होने से वो भी अटक गया।


पाम ऑयल की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में पाम ऑयल की कीमतों में 4.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं 1 महीने में इसमें 3.71 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि जनवरी 2025 से अब तक इसमें 4.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं 1 साल में यह 13.11 फीसदी लुढ़का है।

Sunvin Group के CEO संदीप बजोरिया ने कहा कि शी जिनपिंग की बैठक को ट्रंप ने G2 कहा है। अमेरिका हर हाल में चाहता था कि चीन सोयाबीन खरीदें। चीन यूएस से खरीदेगा तो ब्राजील, अर्जेंटीन से नहीं खरीदेगा। उन्होंने आगे कहा इस साल दीवाली की मांग में तेजी देखने को नहीं मिली। मलेशिया में पाम स्टॉक बढ़ रहा है।

सोयाबीन की कीमतों में भी हल्का दबाव है। पाम का बाजार 50-70 डॉलर गिर चुका है। आगे पाम की मांग बढने की उम्मीद है।

संदीप बजोरिया ने आगे कहा कि सनफ्लावर का उत्पादन दुनिया में घटा है। सनफ्लावर करीब 180 डॉलर प्रीमियम पर चल रहा है। भारत 55 लाख टन सोया ऑयल इस साल खरीदेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।