ग्लोबल स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने के बाद भारत ने गोल्ड और सिल्वर का बेस इंपोर्ट प्राइस बढ़ाया

भारत सरकार ने गोल्ड के बेस इंपोर्ट प्राइस में 41 डॉलर प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी की है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, गोल्ड का बेस इंपोर्ट प्राइस अब बढ़कर 938 डॉलर प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसके अलावा, सिल्वर का बेस प्राइस बढ़ाकर 42 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
इंपोर्ट ड्यूटी, बेस प्राइस को ध्यान में रखकर तय की जाती है।

भारत सरकार ने गोल्ड के बेस इंपोर्ट प्राइस में 41 डॉलर प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी की है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, गोल्ड का बेस इंपोर्ट प्राइस अब बढ़कर 938 डॉलर प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसके अलावा, सिल्वर का बेस प्राइस बढ़ाकर 42 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

यह बदलाव ग्लोबल प्राइस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड संबंधी तनाव बढ़ने की वजह से गोल्ड को निवेश का सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा है और इस वजह से गोल्ड की मांग में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ग्लोबल स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता और भूराजनीतिक जोखिम बढ़ने की वजह से गोल्ड की कीमतों में ग्लोबल स्तर पर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बेस प्राइस ज्यादा रहने का मतलब यह है कि इंपोर्ट ड्यूटी मार्केट ट्रेंड के हिसाब से रहे। इंपोर्ट ड्यूटी, बेस प्राइस को ध्यान में रखकर तय की जाती है। सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से इंपोर्ट प्राइस में भी बदलाव करना पड़ा। भारत में 17 फरवरी को गोल्ड की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली। गोल्ड की हालिया कीमत कुछ इस तरह है:


24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹8,662 प्रति ग्राम

22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹7,940 प्रति ग्राम।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 500 रुपये बढ़कर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

इंपोर्ट प्राइस में हालिया बढ़ोतरी से डोमेस्टिक गोल्ड की कीमतों पर भी असर होगा। दरअसल, ट्रेडर्स नई बेस कॉस्ट के हिसाब से कीमतों में बदलाव करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।