Gold-Sliver Price: 2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी में रिकवरी आई। MCX पर चांदी का भाव फिर 1.06 लाख के पार निकला है। COMEX पर दाम $36.30 के पार निकला है। डॉलर में कमजोरी से चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला। ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से भी तेजी आई। मांग बढ़ने की उम्मीद से भी सपोर्ट मिला।
MCX पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो 19 जून 2025 को चांदी का भाव 108444 रुपये प्रति किलोग्राम पर था जो आज 26 जून को चांदी का भाव 106595 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
इस बीच सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 3,339.20 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी वायदा 0.3% बढ़कर 3,353.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। मार्च 2022 के बाद से डॉलर के अपने सबसे निचले स्तर पर गिरने से वैश्विक खरीदारों के लिए सोना और अधिक आकर्षक हो गया है। भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
जुलाई के अंत तक 1.20 लाख तक पहुंच सकता है चांदी का भाव
अनमोल सिल्वर किशोर रूनवाल का कहना है कि फिजिकल मार्केट में चांदी 1.10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। जुलाई के अंत तक चांदी 1.20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक भी हो सकती है। चांदी के गहनों की मांग में ज्यादा तेजी आई है। मिडिल और वर्किंग क्लास में चांदी के गहनों की मांग बढी है।
अब चांदी के गहनों की फिनिशिंग भी काफी अच्छी आ रही है। सोने की कीमतों में तेजी से चांदी को भी सपोर्ट मिल रहा है। अप्रैल में चांदी का इंपोर्ट 200 टन से भी कम था, लेकिन मई में 433 टन चांदी का इंपोर्ट हुआ है। किशोर रूनवाल ने आगे कहा कि जैसे ही शादियों की सीजन की शुरुआत होगी वैसे ही डिमांड में और तेजी देखने को मिलेगी।
Kedia Advisory के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चांदी में बुलिश नजरिया है। 37 डॉलर के लेवल को पार करता है तो इसमें $40 का स्तर दिखा सकता है। मेरा मानना है कि जियोपॉलिटिकल सहित , जो भी बड़े इवेंट्स इनकी कीमतों को सपोर्ट कर रहे थे वो अब म्योच्योर होते नजर आ रहे है, जिसके चलते चांदी में हल्के करेक्शन की उम्मीद है ।
हालांकि चौथी तिमाही (अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर) के दौरान चांदी 1.30 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर भी दिखा सकता है। हालांकि करेक्ट लेवल से ट्रेडिंग नजरिए से चांदी में नई खरीदारी होती नजर नहीं आ रही है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।