Indian Rupee: ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से सुधरा रुपया, निचले स्तर से आई रिकवरी

Indian Rupee: नवंबर ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी आई। व्यापार घाटा 29 से 30 बिलियन डॉलर के अनुमान के मुकाबले 24 बिलियन डॉलर रहा । एक डॉलर का भाव 90 रुपये 79 पैसे तक फिसलने के बाद नीचे से संभला है

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
Indian Rupee:नवंबर ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी आई।

Indian Rupee: नवंबर ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी आई। व्यापार घाटा 29 से 30 बिलियन डॉलर के अनुमान के मुकाबले 24 बिलियन डॉलर रहा । एक डॉलर का भाव 90 रुपये 79 पैसे तक फिसलने के बाद नीचे से संभला है। बता दें कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया इंट्राडे में 90.79 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ट्रेड डेफिसिट पर डीलर्स का कहना है कि ट्रेड डेफिसिट में कमी में सर्विस के साथ गुड्स एक्सपोर्ट का भी योगदान है।

रुपए में रिकवरी क्यों?

नवंबर में अनुमान से कम ट्रेड डेफिसिट के आंकड़े आए। नवंबर में $24 bn रहा व्यापार घाटा रहा। महीने दर महीने आधार पर व्यापार घाटा नवंबर में 24 बिलियन डॉलर रहा। गुड्स + सर्विसेज डेफेसिट 21.8 बिलियन डॉलर से घटकर 7.28 बिलियन डॉलर पर पहुंचा। महीने दर महीने आधार पर गुड्स एक्सपोर्ट में 20% का उछाल आया। अक्टूबर के मुकाबले गुड्स एक्सपोर्ट 10.9% ज्यादा रहा। पिछले साल के मुकाबले अमेरिको को $1.3 bn ज्यादा का एक्सपोर्ट रहा।


आज क्यों फिसला था रुपया

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला। रुपया ने आज 90.73 का सबसे निचला स्तर छुआ । शुक्रवार को रुपया 90.41 के स्तर पर बंद हुआ था । विदेशी फंड के डॉलर की डिमांड के चलते रुपये में दबाव देखने को मिला। स्पॉट मार्केट में RBI ने थोड़े डॉलर बेचे। इक्विटी मार्केट में FPI की बिकवाली को लेकर डीलर्स चिंतित है। डीलर्स के मुताबिक बॉन्ड FPI की बिकवाली कर रहे हैं। करेंसी की कमजोरी के चलते बॉन्ड FPI की बिकवाली कर रहे है।

कैसे है ड्रेट डेफिसिट के आंकड़े

नवंबर में भारत का मर्चेंडाइज निर्यात 19.37 फीसदी की शानदार छलांग लगाकर 38.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर आयात (Import) के मोर्चे पर भी देश को राहत मिली है। आयात में 1.88% की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 62.66 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल का कहना है कि नवंबर में हुए निर्यात ने इस साल अक्टूबर में निर्यात में हुए नुकसान की भरपाई कर दी। नवंबर में 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात पिछले 10 साल में सबसे अधिक आंकड़ा है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया औंधे मुंह गिरा, 90.63 के ऑल-टाइम लो पर पहुंचा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।