Credit Cards

LPG Cylinder Price: 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, अब देना होगा इतने रुपये

LPG Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि घरेलू सिलेंजर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में अब इस सिलेंडर की कीमत 1780 रुपये पहुंच गई है

अपडेटेड Jul 04, 2023 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
LPG Cylinder Price: मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1732 रुपये पहुंच गई है

LPG Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। आमतौर पर गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 तारीख को बदलाव किया जाता है। इस बार 1 जुलाई को दाम स्थिर रखे गए थे। इसके ठीक चौथे दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी करते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किग्र का होता है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमतें समान बनी हुई हैं। घरेलू LPG सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है।

जानिए अपने शहर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम


इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 1,773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1882.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1875.50 रुपये था। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1732 रुपये हो गई है जो पहले 1725 रुपये थे। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये से बढ़कर 1944 रुपये हो गई है। इससे पहले जून में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम जून में 83 रुपये कम हुए थे। मई में 172 रुपये की कटौती की गई थी।

Gold Price Today: सोने के भाव में आई तेजी, जानें कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड का रेट

जानिए कब बढ़े थे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में  पिछले साल जुलाई महीने में इजाफा किया गया था। 6 जुलाई को देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दाम बढ़े थे। पहले इसके दाम 1103 रुपये थे। इसे बढ़ाकर 1153 रुपये कर दिया गया था। इसमें कुल 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कुल मिलाकर देश में एक साल से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक साल से देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर चल रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।