Petrol Diesel Price: घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज यूपी के नोएडा में पेट्रोल 18 पैसे चढ़कर 96.94 रुपये लीटर पर आ गया। वहीं, डीजल 18 पैसे बढ़कर 90.11 रुपये लीटर पर आ गया। गाजियाबाद में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 96.40 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। डीजल गाजियाबाद में 17 पैसे सस्ता होकर 89.58 रुपये प्रति लीटर रहा। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का रेट 35 पैसे गिरने के साथ 107.24 रुपये और डीजल 32 पैसे गिरकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं।