मीडियम और भारी-भरकम ट्रकों के अमेरिका में इंपोर्ट पर नए टैरिफ शनिवार से लागू हो गए हैं। ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और बसों पर 10 प्रतिशत टैरिफ है। डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने सेक्शन 232 के तहत अमेरिका में ऐसे आयातों की जांच शुरू करने के बाद टैरिफ लगाया है। ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा पर बाहर से आने वाले ट्रक और बसों के प्रभावों का आकलन करना चाहते हैं।
